Advertisement
एबीएम : वित्तीय अनियमितता का मामला, शिक्षिका बर्खास्त
जमशेदपुर: पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्रवाई करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ पूनम सहाय को बर्खास्त कर दिया है. इससे पूर्व इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दास व एकाउंटेंट संजय दास को बर्खास्त किया […]
जमशेदपुर: पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्रवाई करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ पूनम सहाय को बर्खास्त कर दिया है. इससे पूर्व इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दास व एकाउंटेंट संजय दास को बर्खास्त किया जा चुका है. वहीं कॉलेज के दीपक मिश्र, लक्ष्मण दास व संजय दास के खिलाफ भी राशि वसूली की कार्रवाई की गयी है.
डॉ दास के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा टीम गठन कर जांच करायी गयी थी. जांच में अनियमितता पाये जाने के बाद गोलमुरी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. वहीं डॉ पूनम सहाय पर कार्रवाई के मामले में विश्वविद्यालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से मंतव्य मांगा था. जानकारी के अनुसार जेपीएससी से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व बर्सर समेत अन्य पर हो चुकी है कार्रवाई. दूसरी ओर जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज में भी निवर्तमान प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में भारी वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में
आया था. जांच में अनियमितता व आरोपितों के पक्ष सुनने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा को-ऑपरेटिव कॉलेज के के पूर्व बर्सर डॉ एल कच्छप समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ वेतन से राशि वसूली की कार्रवाई की जा चुकी है.
मेडिकल लीव पर शिक्षिका
हालांकि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि डॉ पूनम सहाय को बर्खास्त किये जाने संबंधित कोई पत्र अभी कॉलेज को प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल डॉ सहाय मेडिकल लीव पर हैं.
वित्तीय अनियमितता मामले में डॉ पूनम सहाय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. कार्रवाई से पूर्व इस संबंध में जेपीएससी से मार्गदर्शन मांगा गया था. डॉ सहाय की बर्खास्तगी की अधिसूचना जारी करते हुए इसकी प्रति प्रेषित कर दी गयी है.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement