सभी घायलों को खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया है. पुलिस ने इंडिगो कार (जेेएच05एएक्स-1059) को जब्त व चालक गौरी शंकर नाग को गिरफ्तार कर लिया है.
घायलों में रंजीत कालिंदी (65), पद्मा देवी (50), बबीता नाग (30), गोपाल कृष्ण नाग (8), अनुराधा नाग (10) शामिल हैं और सभी कालिंदी बस्ती के रहने वाले है. सीकेपी के कराईकेला से लौट रहे थे. घायल बबीता नाग ने बताया कि सीकेपी के कराईकेला में उनके भांजा राजबीर कालिंदी की मगिनी थी. समारोह में सभी शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इस बीच रात में कार बिजली के पोल से टकरा गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.