गम्हरिया:रंगदारी नहीं दिये जाने से आक्रोशित अपराधियों ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाइडीह निवासी जमीन कारोबारी गरीबनाथ सिंह (जीएन सिंह) के घर पर अपराधियों ने गुरुवार की रात बम से हमला किया. घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है. घटना के वक्त श्री सिंह व घर के सभी सदस्य सो रहे थे. अचानक धमाके की आवाज सुन परिवार के सदस्य बाहर निकले, तब तक अपराधी भाग गये थे. धमाके की जगह पर बम फटने के निशान मिले. श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया व आदित्यपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
एसडीपीओ भी पहुंचे : शुक्रवार सुबह एसडीपीओ केबी रमण भी श्री सिंह के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अपराधकर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दी गयी है.
पूर्व में भी हो चुका है हमला : लगभग दो वर्ष पूर्व भी श्री सिंह के घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था. हालांकि उक्त मामले की वास्तविकता को पुलिस अभी तक सामने नहीं ला पायी.
दो पर मामला दर्ज
श्री सिंह के बयान पर गम्हरिया थाना में उसी बस्ती के मोटा दास व छोटा दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. श्री सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व वे रंगदारी की मांग करते हुए किसी से फोन में बात करने कह रहे थे. इस दौरान उन्होंने रंगदारी देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उनके द्वारा घर पर हमला किया गया.