Advertisement
ठेका श्रमिकों को डीए के साथ मिलेगा वेतन
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ठेका श्रमिकों को भी महंगाई भत्ता (डीए) के साथ वेतन मिलेगा. झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में इसके लिए 27 जून को एक सर्कुलर चीफ एचआरएम जमशेदपुर स्टील संदीप धीर ने जारी किया है. इसमें कहा है कि एक अप्रैल 2016 से कर्मचारियों को वैरिएबल डीए के साथ वेतनमान […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ठेका श्रमिकों को भी महंगाई भत्ता (डीए) के साथ वेतन मिलेगा. झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में इसके लिए 27 जून को एक सर्कुलर चीफ एचआरएम जमशेदपुर स्टील संदीप धीर ने जारी किया है. इसमें कहा है कि एक अप्रैल 2016 से कर्मचारियों को वैरिएबल डीए के साथ वेतनमान दिया जायेगा. यह भी कहा गया है कि 90 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से बेसिक वेज में बढ़ोतरी करनी है, जो 1 मार्च 1978 को समझौता हुआ था.
इसके अलावा मेडिकल के मद में 50 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से एलाउंस देने को कहा गया है, जो पूर्व में ही तय था. ठेकेदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि 10 अगस्त 1990 को तत्कालीन बिहार सरकार के श्रमायुक्त ने ठेका मजदूरों को छह दिनों तक का काम कराने और अतिरिक्त 1 रुपया 40 पैसे प्रति सप्ताह का भुगतान छुट्टी मनाने के लिए देने को कहा गया है. इसके लिए सारे वेज पाने वाले की सूची भी जारी कर दी गयी है. वीडीए के साथ वेतनमान की बढ़ोतरी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.
अनस्किल्ड सेक्टर
पदनाम वेतनमान वीडीए न्यूनतम राशि
मजदूर 253.32 13.93 267.25
सेमी स्किल्ड
हेल्पर 265.24 14.59 279.83
असिस्टेंट वायरमैन 265.24 14.59 279.83
स्किल्ड
इलेक्ट्रिशियन ग्रेड2 352.16 19.39 371.55
वायरमैन ग्रेड 2 352.16 19.39 371.55
हाइली स्किल्ड
इलेक्ट्रिशियन ग्रेड1 403.32 22.22 425.54
वायरमैन ग्रेड1 403.32 22.22 425.54
फोरमैन 403.32 22.22 425.54
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement