पोस्टर में विस्थापन नीति का विरोध किया गया है. पोस्टर में विस्थापितों का पुर्नवास नहीं, तो सुरू सिंचाई योजना का निर्माण नहीं, सरकार के जनविरोधी विस्थापन नीति के खिलाफ जन आंदोलन तेज करें जैसे स्लोगन लिखे थे. घटना के बाद डैम साइट पर काम ठप है.
Advertisement
वन विभाग का भवन उड़ाया, 8 वाहन फूंके
सरायकेला/खरसावां. खरसावां थाना क्षेत्र के हुडांगदा गांव में गुरुवार की रात नक्सलियों ने सुरू सिंचाई योजना के कार्य में लगे आठ वाहनों को फूंक दिया. साथ ही वन विभाग के पुराने भवन को भी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. पुलिस को घटनास्थल से तीन-चार माओवादी पोस्टर भी मिले हैं, जिसमें सरकार की विस्थापन नीति का विरोध […]
सरायकेला/खरसावां. खरसावां थाना क्षेत्र के हुडांगदा गांव में गुरुवार की रात नक्सलियों ने सुरू सिंचाई योजना के कार्य में लगे आठ वाहनों को फूंक दिया. साथ ही वन विभाग के पुराने भवन को भी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. पुलिस को घटनास्थल से तीन-चार माओवादी पोस्टर भी मिले हैं, जिसमें सरकार की विस्थापन नीति का विरोध किया गया है.
पुलिस के अनुसार खरसावां थाना से करीब आठ किमी दूर हुडांगदा गांव में सुरू सिंचाई योजना के कार्य में लगे वाहन खड़े थे. गुरुवार की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच नक्सलियों ने गांव में खड़े आठों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में चार हाइवा, दो पोकलेन, एक ट्रेलर व एक डोजर वाहन जल गये. शुक्रवार की सुबह सरायकेला से दमकल गाड़ी मंगाकर आग को बुझाया गया. तब तक इन आठों गाड़ियों के अधिकांश हिस्से जल चुके थे. नक्सलियों ने वन विभाग के पुराने भवन को भी ब्लास्टकर उड़ा दिया. कभी-कभार पुलिस के जवान इस भवन का इस्तेमाल करते थे.
शुक्रवार की सुबह कोल्हान के डीआइजी शंभू ठाकुर, सरायकेला के एसपी इंद्रजीत महथा व एसडीपीओ केवी रमण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवानों को जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को तीन-चार नक्सली पोस्टर मिले हैं.
घटनास्थल पर भाकपा माओवादियों के पोस्टर मिले हैं. निर्माण स्थल पर पुलिस पिछले 10 माह से सुरक्षा देते आ रही है. आगे भी सुरक्षा देते रहेगी. रात को सुरक्षा बलों के रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होने का नक्सलियों ने फायदा उठाया. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला-खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement