इसमें वेतन रोके जाने की कार्रवाई को विश्वविद्यालय की मनमानी बताया गया. साथ ही कहा गया कि वेतन निर्गत नहीं होने तक शिक्षक पठन-पाठन को छोड़ अन्य कार्य नहीं करेंगे. इस क्रम में वेतन के अभाव में शिक्षकों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि कई शिक्षक बीमार हैं, तो कई के परिवार के सदस्यों की दवा चल रही है. वेतन के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में विश्वविद्यालय पर वेतन भुगतान में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में टाकू विश्वविद्यालय से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगेगा.
Advertisement
वेतन मिलने तक आंदोलन
जमशेदपुर: टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर कॉलेजों के शिक्षकों ने शुक्रवार को चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया. टाकू की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय जब तक वेतन निर्गत नहीं करता है, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोके जाने का शिक्षक […]
जमशेदपुर: टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर कॉलेजों के शिक्षकों ने शुक्रवार को चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया. टाकू की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय जब तक वेतन निर्गत नहीं करता है, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.
बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोके जाने का शिक्षक विरोध कर रहे हैं. कॉलेजों में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा उपस्थित दर्ज करायी. वहीं टाकू की एक बैठक अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें पहले दिन के आंदोलन की समीक्षा की गयी.
टाकू की ओर से बताया गया है कि आंदोलन की रणनीति के तहत शनिवार को शिक्षक अपने-अपने कॉलेज में धरना पर बैठेंगे. 26 जून तक विश्वविद्यालय वेतन निर्गत नहीं करता है, तो 27 जून को वे कॉलेजों में प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी करेंगे. बैठक में टाकू के महासचिव डॉ राजेंद्र भारती, डॉ राजीव कुमार, प्रो विनय कुमार गुप्ता, प्रो विनोद कुमार, डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रो प्रभात कुमार सिंह, प्रो अशोक कुमार रवानी, प्रो प्रभाष रंजन साहू व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement