सदस्यों ने अपना इस्तीफा यूनियन के कार्यालय में जाकर महामंत्री विनोद राय को सौंपा. जिन विभागों के सदस्यों ने इस्तीफा दिया है उनमें फाउंड्री, मेल्टिंग, मशीनशॉप व आइफर्नेश के सदस्य शामिल हैं. सदस्यों ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारी कामगारों के हित में सोचने के बदले प्रबंधन के पक्ष में काम कर रहे हैं. कामगारों द्वारा लगभग आठ घंटा तक गेट जाम किया गया था, लेकिन यूनियन का कोई भी पदाधिकारी उनके पक्ष में आंदोलन में शामिल नहीं हुआ.
सदस्यों ने बताया कि फिलहाल एक शिफ्ट के सदस्यों ने अपना इस्तीफा दिया है. आगे सभी शिफ्ट के सदस्य यूनियन की सदस्यता से इस्तीफा देकर पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस संबंध में महामंत्री विनोद राय से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

