जमशेदपुर : 31 मई को बिष्टुपुर से अगवा पति मो. इकबाल के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिलने पर धातकीडीह लाइन नंबर आठ निवासी इकबाल की पत्नी नाज शनिवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिली और उन्हें ज्ञापन सौंपा. नाज इकबाल ने बताया कि बिष्टुपुर थाने को इसकी लिखित सूचना दी गयी थी, बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
नाज के मुताबिक 31 मई को वह स्कूटी पर अपने पति माे इकबाल व राजू के साथ साकची जा रही थी. उसी दौरान जमशेदपुर ब्लड बैंक के पास एक सफेद रंग की बोलेरो कार ने ओवरटेक कर स्कूटी को रोका और इकबाल को कार में जबरन बैठा कर उसे अपने साथ ले गये. इकबाल को कार में बैठाने के दौरान अासपास के तीनों लोगों ने शोर भी मचाया. लेकिन बोलेरो पर सवार युवक तेजी से कार चलाते निकल गये. बोलेरो कार पर ओड़िया नंबर लिखा हुआ था.
