बंदी से पहले वाइंड अप (सारे सामान को बंटोरना) की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसके जरिये लोगों को बारी-बारी से काम से हटाया जा सकता है. दूसरी ओर, अधिकांश कर्मचारियों को यह कहा गया है कि वे ड्यूटी तो आयें, लेकिन काम मिलेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. हालांकि, मैनेजमेंट इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा है.
Advertisement
उल्टी गिनती शुरू: क्लोजर की ओर टायो, शिफ्ट में बदलाव
जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स बंदी की बढ़ने लगा है. सोमवार को मैनेजमेंट ने सार्वजनिक तौर पर तो नहीं, लेकिन अपने मातहत अधिकारियों को कहा है कि जितने भी कर्मचारी हैं, उनको बारी-बारी से काम कराया जाये और शिफ्ट बदली जाये ताकि उनकी ड्यूटी भी चलती रहे और थोड़ा-थोड़ा काम भी होता […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स बंदी की बढ़ने लगा है. सोमवार को मैनेजमेंट ने सार्वजनिक तौर पर तो नहीं, लेकिन अपने मातहत अधिकारियों को कहा है कि जितने भी कर्मचारी हैं, उनको बारी-बारी से काम कराया जाये और शिफ्ट बदली जाये ताकि उनकी ड्यूटी भी चलती रहे और थोड़ा-थोड़ा काम भी होता रहे.
आर्क विभाग में ड्यूटी बदली गयी
टायो के मेल्टिंग शॉप के आर्क विभाग में सोमवार से कामकाज में बदलाव किया गया है. सारे शिफ्ट को बंद कर कहा गया है कि या तो ए-शिफ्ट या जेनरल शिफ्ट ही ड्यटी करें. अन्य विभाग में ऐसा कोई सर्कुलर नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि अन्य विभागों में भी एक -दो दिन में आ जायेगा.
थोड़ा उत्पादन के बाद काम बंद
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार से कई विभागों का प्रोडक्शन जीरो कर दिया जायेगा. मैनेजमेंट ने इसकी तैयारी कर ली है. सोमवार को हल्का प्रोडक्शन के बाद प्लांट में लगभग कामकाज बंद कर दिया गया है.
हालांकि प्रबंधन की ओर से इस पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.
टायो बंद कर टीजीएस का बनेगा यार्ड ! :टायो रोल्स बंद होने को है. एक ही कैंपस में टाटा स्टील का ग्रोथ शॉप भी है. जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील चाहती है कि टायो को बंद करने के बाद उसकी जमीन का इस्तेमाल टिस्को ग्रोथ शॉप के यार्ड के तौर पर किया जाये. सिर्फ टीजीएस का यार्ड बनाने से कंपनी का उद्देश्य तो पूरा हो जायेगा, लेकिन इस कंपनी को चालू रखने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है, इस पर कोई सोच नहीं दिख रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement