10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस साल बाद आया सीएमजी का नया अवतार

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) का पहला प्रस्ताव 2006 में लाया गया था. 2016 में जाकर इसका समझौता हुआ. हालांकि, तय हुआ है कि यह कोई नयी कंपनी नहीं बनेगी. यह शेयर्ड सर्विसेज के ही एक विभाग के तौर पर काम करेगा. पहले यह आशंका जतायी जा रही थी कि अलग […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) का पहला प्रस्ताव 2006 में लाया गया था. 2016 में जाकर इसका समझौता हुआ. हालांकि, तय हुआ है कि यह कोई नयी कंपनी नहीं बनेगी. यह शेयर्ड सर्विसेज के ही एक विभाग के तौर पर काम करेगा. पहले यह आशंका जतायी जा रही थी कि अलग कंपनी बनने जा रही है.
2013 में आरओ बेनिफिट के दस साल बाद होना था समझौता : यूनियन के लिए उपलब्धियां कम ही रही हैं, लेकिन 2013 के मई माह में ही आरओ बेनिफिट का समझौता हुआ था, इसके करीब तीन साल बाद ही आरओ बेनिफिट को नये सिरे से तय किया गया. इसमें राशि बढ़ गयी, जो समझौता वर्ष 2023 में होने वाली थी. लेकिन सीएमजी के बहाने इसके बेनिफिट को भी रिवाइज करने में यूनियन ने सफलता पायी है.
फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल की वेकेंसी ऐसे भरी जायेगी : पहला कदम :सारे कर्मचारी जिसका तबादला फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल और एरिया मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल में हो चुका है, वे लोग इस वेकेंसी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. जैसे, अगर क्रेन ग्रुप-1 कर्मचारी भी वेकेंसी क्रेन ग्रुप- 1 में भर सकता है, जबकि एरिया मेंटेनेंस के एलडी- 1, एलडी- 2 व एलडी एंड टीएससीआर से भी लोग अपना आवेदन दे सकते हैं.
दूसरा कदम: इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस के फील्ड या एरिया के अन्य कर्मचारी भी आवेदन दे सकते हैं या परीक्षा में भाग ले सकते हैं
एेसे भरे जायेंगे फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल के पद : सारे कर्मचारी जो एमएसजी मैकेनिकल से फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल में भेजे जायेंगे और वे जो एरिया मेंटेनेंस मैकेनिकल में रहेंगे, इसके लिए आवेदन दे सकेंगे. उदाहरणस्वरुप, अगर वेकेंसी फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल में निकलती है तो एमएसजी मैकेनिकल से फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल में भेजे गये कर्मचारी या एरिया मेंटेनेंस के विभाग ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, कोक प्लांट, लाइम प्लांट, आरएमएम व एमआरएसपीपी, एलडी 1, एलडी 2, एलडी 3, टीएससीआर, एचएसएम, मर्चेंट मिल, डब्ल्यूआरएम, न्यू बार मिल, सीआरएम, यूटिलिटीज व अन्य आवेदन जमा कर सकते हैं.
वैकेंसी फिर भी खाली रह गयी तो कैसे भरी जायेगी : अगर सारी वेकेंसी निकाली गयी और वेकेंसी नहीं भरी तो नये वेज सिरीज वाले कर्मचारियों से पदों को भरा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel