जमशेदपुर : लोगों को महंगी दाल न मिले इसके लिए राज्य सरकार 120 रुपये प्रति किलो की दर पर दाल बेचेगी.उक्त बातें खाद्य बुधवार को आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं. श्री राय ने बताया कि देश भर के खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में उन्होंने सुझाव दिया था कि पूरे देश में दाल का एक रेट तय किया जाये, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं माना. इसके बाद हमलोगों ने राज्य में सुधार के लिए कई कदम उठाये हैं.
श्री राय ने बताया कि राज्य में दाल का उत्पादन 6 लाख टन प्रति वर्ष होता है, जिसमें से 2 लाख टन अरहर की दाल होती है. भारत सरकार के अनाज और दाल को लेकर तय किये गये मानक के मुताबिक, एक व्यक्ति को 400 ग्राम अनाज और 40 ग्राम दाल रोजाना मिलना चाहिए. इस हिसाब से करीब पांच लाख टन की जरूरत है. उन्होंने बताया कि दाल की कीमत स्थिर करने के लिए वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की जरूरत है.
आने वाले दिनों में कृषि विभाग के साथ मिलकर दाल उत्पादन को लेकर एक मिशन के रूप में शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दाल का भंडारण रोकने के लिए तय किया गया है कि खुदरा व्यापारी एक बार में 50 क्विंटल से ज्यादा का स्टॉक नहीं रख सकते हैं, जबकि थोक में 500 टन तक का भंडारण नहीं कर सकते हैं. अगर इससे ज्यादा स्टॉक होता है तो सचिव को कहा गया है कि सारे डीसी को इसके लिए कार्रवाई करने का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से निर्देश दें. इसके बाद डीसी सारे व्यवसायिक संगठनों से बात कर इसको लागू करें.
मंत्री सरयू राय ने कहा कि अलावा बिहार की तर्ज पर दाल मिशन कामयाब हो रहा है हम लोग अगले साल से समर्थन मूल्य पर दालों को खरीदकर बेचेंगे.
हाइटेक व्यवस्था से रुकेगी कालाबाजारी
राज्य सरकार हाइटेक व्यवस्था लागू करने पर जोर दे रही है ताकि कालाबाजारी पर रोक लगायी जा सके. अभी एसएमएस के जरिये सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है. गाड़ियों में जीपीआरएस सिस्टम लगाया जा रहा है. वजन करने वाली मशीन भी लगायी जा रही है ताकि सिस्टम की खामियों को दूर किया जा सके.
खाद्यान्न नहीं मिले तो सूचना दें : श्री राय ने कहा कि अगर कोई दुकानदार कम वजन देता है तो न लें. एडीसी स्तर पर शिकायत करें. सबूत के साथ आयेंगे तो निश्चित कार्रवाई होगी. अगर अनाज नहीं मिलता है तो भी इसकी सूचना लोग दें. मुआवजा के तौर पर अधिक अनाज दिया जायेगा. सस्ते दर पर मिलेगा दो किलो चना : राज्य सरकार दो किलो चना सस्ते दर पर देगी उपलब्ध करायेगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये हैं.
केंद्र सरकार से खरीदी जायेगी गोटा दाल
सरयू राय ने बताया कि केंद्र सरकार गोटा दाल उपलब्ध करा रही है. राज्य सरकार इसे खरीद कर इसकी सफाई करायेगी, ताकि सस्ती दाल उपलब्ध कराया जाये. इसके ठोस एजेंसी का अभाव है. इस दिशा में जल्द पहल करेंगे.राशन दुकानों में मिलेंगे और सामान : श्री राय ने बताया कि राशन दुकानों में सस्ते दर पर और सामान मिल सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.
15 अगस्त तक दुरुस्त हो जायेगा विभाग
श्री राय ने बताया कि सप्लाइ मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए 15 अगस्त तक का डेडलाइन दिया गया है. राज्य में विलेज ग्रेन बैंक स्थापित करेंगे ताकि लोगों को सुविधाएं मिलती रहे.