29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषयवार रोस्टर तैयार कर अनुमोदन के लिए भेजा गया, हाई स्कूल में बहाल होंगे 521 शिक्षक

जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों को रोस्टर तैयार करने को कहा था, जिसके आधार पर जिले में शिक्षकों की बहाली निकाली जायेगी. इस आधार पर पूर्व सिंहभूम में जिले में 521 पदों पर बहाली होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की अोर से तैयार रोस्टर अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है. […]

जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों को रोस्टर तैयार करने को कहा था, जिसके आधार पर जिले में शिक्षकों की बहाली निकाली जायेगी. इस आधार पर पूर्व सिंहभूम में जिले में 521 पदों पर बहाली होगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की अोर से तैयार रोस्टर अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है. डीइअो मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि विषयवार रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर को बना कर मानव संसाधन विकास विभाग को भेज दिया जायेगा. जिले के हाइस्कूल में 719 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 198 शिक्षक पदस्थापित हैं. आनेवाले दिनों में रिक्त 521 पदों पर बहाली के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

कस्तूरबा विद्यालय में 24 पदों पर होगी बहाली
जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाअों के साथ अन्य पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए उपायुक्त के आदेश पर तैयार रोस्टर को डीसी का अनुमोदन प्राप्त हो गया है. अब बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में स्वीकृत 72 में से 48 पद पर शिक्षिका समेत अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं. 24 पदों पर बहाली होनी है, जिसमें पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए 13 पद, शारीरिक शिक्षिका के लिए पांच, लेखापाल सह कंप्यूटर अॉपरेटर के लिए आठ, रसोइया के लिए चार, चौकीदार के लिए आठ पद रिक्त हैं. उक्त सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर लेनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें