9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडस्ट्री के बिना पलायन रोकना असंभव

जमशेदपुर: बिल्डरों ने पंचायत क्षेत्र में नक्शा पास नहीं होने की समस्या से अवगत कराया है. कोई भी सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में नक्शा पास कराने नहीं गया होगा. शहर से सटे क्षेत्र में ही नक्शा पास कराने गये होंगे. जमशेदपुर का नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है जिसके लिए परामर्शी नियुक्त कर दिया गया […]

जमशेदपुर: बिल्डरों ने पंचायत क्षेत्र में नक्शा पास नहीं होने की समस्या से अवगत कराया है. कोई भी सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में नक्शा पास कराने नहीं गया होगा. शहर से सटे क्षेत्र में ही नक्शा पास कराने गये होंगे. जमशेदपुर का नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है जिसके लिए परामर्शी नियुक्त कर दिया गया है अौर परामर्शी को तीन माह के अंदर प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है. इस प्लान में वैसे क्षेत्र भी शामिल किये गये हैं, जो शहर से सटे हैं अौर पूर्व के प्लान में छूट गये थे. उनके विचार में यह क्षेत्र वही क्षेत्र है, जहां नक्शा पास कराने गये होंगे.
ये बातें नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में बिल्डर एसोसिएशन अॉफ इंडिया के समारोह सह बिल्डिंग इंडस्ट्री इन झारखंड विषय पर आयोजित सेमिनार में कहीं. श्री सिंह ने कहा कि रांची में पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में नक्शा पास करने में काफी अनियमितता बरती गयी, जो सीबीआइ जांच के दायरे में है, इसलिए रांची में नक्शा पास नहीं हो रहा है. उनके विचार से जमशेदपुर में भी पंचायत क्षेत्र में इसी कारण से नक्शा पास नहीं हो रहे होंगे. श्री सिंह ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी विषय पर आज के समय में चर्चा करना मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना जैसा है अौर सब लीज पर वह चर्चा नहीं करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि हमेशा झारखंड से पलायन की बात होती है अौर जब इंडस्ट्री लगाने की बात होती है, तो ‘जान देंगे जमीन नहीं देंगे’ के नारे लगने शुरू हो जाते हैं, जब इंडस्ट्री नहीं लगेंगे तो पलायन कैसे रुकेगा. विकास की बात बात होगी तो पेड़ भी कटेगा. पेड़ भी नहीं कटे अौर एनएच-4 लेन भी बन जाये ऐसा कैसे संभव है. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व की तुलना में रांची से जमशेदपुर आना थोड़ा आसान हुआ है, हालांकि मधुकॉम का काम सुस्त है. बालू की कमी, क्रशर से होने वाले प्रदूषण पर विचार रखते हुए श्री सिंह ने कहा कि संतुलन कोई करना नहीं चाहता है. सिर्फ पैसा कैसे कमायें यह मानसिकता होगी तो हम बेहतर कैसे कर सकेंगे. श्री सिंह ने कहा कि देश अौर राज्य के विकास में बिल्डर की क्या भूमिका है यह कहने की जरूरत नहीं है.

तिलक-दहेज के रोक के लिए कानून बना हुआ है, लेकिन क्या एक प्रतिशत लोग भी इसका पालन करते हैं क्या. श्री सिंह ने कहा कि बिल्डिंग बाइलॉज 2016 में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है, क्या यह पहले से नहीं था, लेकिन कितने बिल्डरों ने वाटर हार्वेस्टिंग किया. हम अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते हैं इस लिए सरकार दंडात्मक उपाय करती है.

इस लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए समय सीमा तय की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में वाटर हार्वेस्टिंग नहीं हो सका इसके लिए सरकार अौर अधिकारियों का दोष है, अधिकारी बच कर निकल जाते हैं. श्री सिंह ने जुस्को को वाटर हार्वेस्टिंग अौर यूज वाटर रिसाइक्लिंग का शहर में सैंपल बनाने की सलाह दी, ताकि लोग देख सकें. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम किस तरह लगाना है इसकी राज मिस्त्रियों को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने झारखंड में आवास नीति 2016 बनायी है, जिसमें 9 एलींमेंट रखे गये हैं. प्रमोटर्स अौर बिल्डर को जमीन उपलब्ध करा कर एडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने का विचार है. कार्यक्रम को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने भी संबोधित किया.

अनूप चटर्जी अौर शिव शंकर सिंह को बेस्ट बिल्डर का पुरस्कार
कार्यक्रम में अाविष्कार प्रमोटर्स एवं बिल्डर्स के अनूप चटर्जी एवं पार्टनर शिव कुमार बर्मन को बेस्ट बिल्डर (हाउसिंग 2015) एवं एक्टिव कंस्ट्रक्शन के शिव शंकर सिंह को बेस्ट बिल्डर (कंस्ट्रेक्शन) का पुरस्कार दिया गया. गत वर्ष बिल्डर्स डे कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने के कारण यह पुरस्कार रविवार को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक चौधरी ने बिल्डरों के समक्ष आ रही समस्या से अतिथियों को अवगत कराया. बिल्डर कौशल सिंह ने भी भवन निर्माण में आ रही समस्या को रखा. एसोसिएशन के जमशेदपुर चैप्टर के दुबारा अध्यक्ष बने शिबू बर्मन, उपाध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव,विपिन बिहारी प्रसाद, महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह, सचिव सह कोषाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ट्रस्टी (ईस्टर्न जोन) अशोक चौधरी को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी डीके बनर्जी, आरएस शुक्ला को सम्मानित किया गया. इस अवसर ईश्वर राव, एके श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें