Advertisement
दुर्व्यवहार पर उबाल बाजार दो घंटे बंद
जमशेदपुर: अतिक्रमण हटाअो अभियान के दौरान कथित मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में साकची बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जमशेदपुर चेंबर अॉफ काॅमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल तथा महासचिव हरविंदर सिंह मंटू कर रहे थे. रोजाना सुबह 10 बजे खुलने वाली दुकानों को दो घंटे […]
जमशेदपुर: अतिक्रमण हटाअो अभियान के दौरान कथित मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में साकची बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जमशेदपुर चेंबर अॉफ काॅमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल तथा महासचिव हरविंदर सिंह मंटू कर रहे थे. रोजाना सुबह 10 बजे खुलने वाली दुकानों को दो घंटे तक बंद रखकर दुकानदारों ने रैली निकाली. प्रदर्शन के बाद 12 बजे बाजार की दुकानें खोली गयीं. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए.
प्रदर्शन के बाद जमशेदपुर चेंबर अध्यक्ष, महासचिव के नेतृत्व में दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. चेंबर प्रतिनिधियों ने डीसी को बताया कि दुकानदार पिछले 60-65 सालों से व्यापार कर सरकार को राजस्व दे रहे हैं. 11 एवं 12 मई को दुकानदारों से जुर्माना की वसूली की गयी व अभद्र व्यवहार किया गया.
इस घटना से दुकानदार भयभीत हैं. चेंबर ने सीमांकन करने की मांग की है, ताकि दुकानदार सुचारु रूप से व्यापार कर सकें तथा दुकानदारों एवं प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो सके. चेंबर की ओर से डीसी को बताया गया कि टाटा स्टील ने तीन फूट का छज्जा अौर 2 फूट का चबूतरा बनाने की अनुमति दी है बावजूद प्रशासन प्रताड़ित कर रहा. प्रतिनिधिमंडल में शंकर मित्तल, रितेश अग्रवाल, गोपाल समेत अन्य दुकानदार शामिल थे. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को रास्ते का अतिक्रमण नहीं करने की सलाह दी तथा अतिक्रमण की स्थिति में जुर्माना वसूलने के साथ-साथ सामान उठा कर ले जाने की भी चेतावनी दी. उपायुक्त ने भविष्य में दुकानदारों के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं हो इसका ध्यान रखने की बात कही.
11 एवं 12 मई को प्रशासन की कार्रवाई में दुकानदारों से पांच से 20 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही दुकानदारों से मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया गया. दुकानदार व्यवसाय कर राजस्व देते हैं, वे अपराधी नहीं हैं कि इस तरह का बर्ताव हो. उपायुक्त को मामले से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने रास्ते का अतिक्रमण नहीं करने व भविष्य में गलत व्यवहार नहीं हो इसका ध्यान रखने का भरोसा दिया है.
मोहन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष, जमशेदपुर चेंबर अॉफ कामर्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement