Advertisement
जिले की 59 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में 59 तालाबों के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बंजर भूमि/ राइस फैलो विकास योजना के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में विशेष सिंचाई सुविधा के लिए सरकारी तालाब जीर्णोद्धार योजना […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में 59 तालाबों के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी है.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में बंजर भूमि/ राइस फैलो विकास योजना के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में विशेष सिंचाई सुविधा के लिए सरकारी तालाब जीर्णोद्धार योजना के लिए राज्य में 16 करोड़ 66 लाख 91 हजार 250 रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
पूर्वी सिंहभूम जिले की 99 पंचायतों में तालाब जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए सरकारी तालाब का चयन ग्राम सभा के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है. सरकारी तालाबों का गहरीकरण/जीर्णोद्धार मशीनों से किया जायेगा. मशीन की व्यवस्था पानी पंचायत करेगी.
जिले के 11 प्रखंडों के 99 पंचायत में से 59 पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर उपायुक्त द्वारा जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. अनुदान की राशि चार किश्तों में पानी पंचायत के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी.
प्रखंड लक्ष्य प्रस्ताव
जमशेदपुर 22 0
पोटका 16 14
बोड़ाम 5 0
पटमदा 6 0
घाटशिला 9 7
डुमरिया 5 4
प्रखंड लक्ष्य प्रस्ताव
गुड़ाबांधा 4 8
चाकुलिया 8 8
मुसाबनी 8 8
बहरागोड़ा 11 10
धालभूमगढ़ 5 0
कुल 99 59
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement