Advertisement
टाटा मोटर्स. समझौते से असंतुष्ट, परिजन आज लेंगे फैसला
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी संजय कुमार चटर्जी के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी टेल्को वर्कर्स यूनियन ने कंपनी के मेन गेट को 15 घंटे जाम रखा और 4 घंटे कंपनी के प्लांट वन में काम बाधित कर दिया. रात आठ बजे के करीब प्रबंधन, यूनियन और […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी संजय कुमार चटर्जी के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी टेल्को वर्कर्स यूनियन ने कंपनी के मेन गेट को 15 घंटे जाम रखा और 4 घंटे कंपनी के प्लांट वन में काम बाधित कर दिया. रात आठ बजे के करीब प्रबंधन, यूनियन और मृतक आश्रित के परिजनों के बीच समझौता होने के बाद गेट जाम समाप्त हुआ. हालांकि समझौते से मृतक के परिजन व यूनियन के कई कमेटी मेंबर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें अभी लिखित समझौता पत्र नहीं मिला है. इस मुद्दे पर मंगलवार को फैसला ले सकते हैं.
ऐसे शुरू हुआ धरना
यूनियन ऑफिस जुटे सुबह 6: 00 कमेटी मेंबर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष सहित तमाम आॅफिस बियरर, कमेटी मेंबर सुबह 6 बजे से ही यूनियन ऑफिस के बाहर जुटने लगे. महामंत्री के नेतृत्व में सभी टाटा मोटर्स गेट गये.
सुबह 6: 20 बजे पहुंची पुलिस टीम : टाटा मोटर्स कंपनी के गेट जाम के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक व्रज वाहन और एक 407 वाहन में पुलिस लाइन से क्यूआरटी, जिला पुलिस की दो कंपनी गेट पर पहुंची. पुरुष के साथ महिला जवान भी मौजूद थे.
6: 30 बजे पहुंचे टाटा मोटर्स गेट
यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व में सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों ने सुबह 6: 30 बजे टाटा मोटर्स कंपनी के गेट नंबर 1 पर पहुंच गेट जाम की घोषणा की.
6: 35 मौन रख दी श्रद्धांजलि
टाटा मोटर्स गेट नंबर 1 पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के तमाम पदाधिकारियों ने मृतक सिक्यूरिटी कर्मी संजय कुमार चटर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी.
6: 40 बजे सड़क पर बैठे यूनियन के नेता : शोक समाप्त होते ही यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर टाटा मोटर्स गेट नंबर 1 के आगे बीच सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गये.
सुबह 8 बजे पहुंचे अध्यक्ष : गेट जाम में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार सुबह आठ बजे पहुंचे. सड़क जाम के दौरान अध्यक्ष अमलेश महामंत्री प्रकाश कुमार के बगल में बैठे.
9:50 बजे मृतक की पत्नी, बेटी पहुंची गेट : मृतक सिक्यूरिटी कर्मी संजय कुमार चटर्जी की पत्नी जयंती चटर्जी, बेटी शिल्पा सुबह 9:50 बजे टाटा मोटर्स गेट पर पहुंची और सड़क जाम में बैठी.
कैंटीन गेट गेट होकर कंपनी आयी बस और अधिकारी : टाटा मोटर्स गेट नंबर 1 जाम होने पर कंपनी के वरीय अधिकारी सहित तमाम कर्मचारियों को लेकर आने और जोन वाली तमाम कंपनी की बसें सीआरएस (कैंटीन गेट )गेट होकर गयी.
सुरक्षाकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक की कमान : टाटा मोटर्स गेट नंबर 1 जाम से निपटने के लिए कंपनी प्रबंधन ने पहले ही तैयारी कर ली थी. सुबह से ही कर्मचारी के सुरक्षाकर्मी लेबर ब्यूरो चौक, शिक्षा निकेतन स्कूल के समीप तैनात थे. जो कंपनी के अधिकारियों सहित अन्य वाहनों से आने वाले कर्मचारियों को गेट जाम की सूचना देकर सीआरएस (कैंटीन गेट ) गेट की तरफ से जाने से कह रहे थे.
तीन घंटे से ज्यादा देर चली वार्ता
करीब तीन घंटे के प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता के बाद समइाौता हुआ. मृतक के आश्रित को नौकरी के साथ यूनियन ने नये सर्कुलर को वापस लेने और व्हीकल पास को देने की मांग उठायी. प्रबंधन ने इस बातों पर प्लांट हेड के आने के बाद बातचीत होने की बात कहीं. समझौते को लेकर कमेटी मेंबरों में नाराजगी देखने को मिली. कमेटी मेंबरों का कहना था कि इतने लंबे समय तक गेट जाम एवं उत्पादन ठप करने के बावजूद यूनियन मृतक के परिजन को स्थायी नौकरी नहीं दिला सकी. अाने वाले समय में इसका नकारात्मक असर पड़ेगा. कर्मचारी हित में यूनियन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
11 बजे प्रबंधन के साथ हुई पहली वार्ता
पूर्वाह्न 11 बजे के करीब प्रबंधन और यूनियन के बीच पहली बार सिक्यूरिटी ऑफिस में वार्ता हुई ,लेकिन सफल नहीं हुई. परिजन स्थायी नौकरी की मांग पर अड़ी रहे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजीएम राजीव श्रीवास्तव और यूनियन की ओर से महामंत्री, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद थे.
दोपहर 2: 30 बजे यूनियन ने किया प्लांट वन में काम ठप
वार्ता के लिए कोई पहल प्रबंधन से नहीं होने पर यूनियन के तमाम पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों ने दोपहर 2: 30 बजे प्लांट वन जाकर लाइन नंबर वन, लाइन टू और फ्रेम शॉप को बंद करा दिया. ए शिफ्ट की ड्यूटी समाप्त होने बाद यहां काम शुरू होता इससे पूर्व ही काम ठप हो गया. शाम साढ़े पांच बजे तक एसेंबली लाइन बंद रहा. दो घंटे बाद ई–आर अधिकारी राजीव श्रीवास्तव की पहल पर यूनियन नेता कंपनी के जेनरल आफिस पहुंचे.
1 : 40 बजे महिलाओं ने संभाली कमान
सोनारी अंकुर अपार्टमेंट की महिलाओं ने गेट जाम की कमान दोहपर 1 : 40 बजे खुद संभाल ली. यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर कंपनी के अंदर प्लांट बंद कराने चले गये. मृतक के परिजनों को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर अंकुर अपार्टमेंट के तमाम महिलाएं और पुरुष आये हुए थे. जो वार्ता होने तक गेट पर जमे रहे.
नौकरी की मांग पर अड़े रहे परिजन
मृतक परिजन को नौकरी देने की मांग को लेकर मृतक के सोनारी अंकुर अपार्टमेंट के लोग अंतिम समय तक यूनियन, प्रबंधन पर दवाब डालते रहे. उनके तर्कों के पर प्रबंधन, यूनियन को सोचने पर विवश कर दिया.
परिजन आज ले सकते है कोई फैसला : सोमवार के समझौते से मृतक के परिजनों के साथ यूनियन के कई कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर भी नाराज दिखे. परिजनों ने कहा अभी तक लिखित समझौता पत्र नहीं मिला है. मंगलवार को ही वे कुछ बोलेंगे. यूनियन नेताओं का कहना था कि मात्र यूनियन ट्रेनिंग में दो साल की छूट दिला सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement