टीम ने पूरे घर की तलाशी ली. वहां से चार बैंक अकाउंट के पासबुक बरामद हुए. इनमें कुल 7 लाख 18 हजार 754 रुपये जमा हैं. इसके अलावा घर से एक लाख 77 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए. टीम को एक फ्लैट बुकिंग के दस्तावेज भी मिले, जिसके लिए 3 लाख रुपये का एडवांस दिये गये हैं.
Advertisement
घूस लेते श्रम विभाग का हेड क्लर्क गिरफ्तार
जमशेदपुर: श्रम विभाग के हेड क्लर्क (प्रभारी प्रधान लिपिक) अश्विनी कुमार को गुरुवार को घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा. अश्विनी की गिरफ्तारी सीतारामडेरा स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय से हुई. उन्हें लेकर निगरानी की टीम भुइयांडीह गोलचक्कर स्थित भालुबासा टीओपी के बगल में स्थित उनके क्वार्टर में गयी. टीम ने पूरे घर की […]
जमशेदपुर: श्रम विभाग के हेड क्लर्क (प्रभारी प्रधान लिपिक) अश्विनी कुमार को गुरुवार को घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा. अश्विनी की गिरफ्तारी सीतारामडेरा स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय से हुई. उन्हें लेकर निगरानी की टीम भुइयांडीह गोलचक्कर स्थित भालुबासा टीओपी के बगल में स्थित उनके क्वार्टर में गयी.
संतोष इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के प्रॉपराइटर मनोज कुमार सिंह लगातार लाइसेंस रीन्यूअल के लिए श्रम कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन, काम नहीं हो रहा था. इस पर उन्होंने निगरानी विभाग से संपर्क किया और बताया कि उनसे घूस मांगी जा रही है. इसके बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया. तय हुआ कि चार हजार रुपये गुरुवार को लेकर मनोज कुमार सिंह ऑफिस आयें और उन्हें लाइसेंस दे दिया जायेगा. इसके बाद तय समय पर मनोज कुमार सिंह श्रम विभाग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement