गुरुवार को उपायुक्त की समीक्षा बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने इस दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्याह्न भोजन व सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की. साथ ही कहा कि जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में शिक्षिका व कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विज्ञापन का प्रकाशन शीघ्र किया जायेगा.
Advertisement
विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लगातार मॉनिटरिंग होगी
जमशेदपुर. केजीबीभी में पठन-पाठन सुचारु रखने के लिए नियुक्त प्रक्रिया जल्द आरंभ करने के साथ ही इस विद्यालय के संबंध में प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चत की जायेगी. इसके तहत इन विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लगातार मॉनिटरिंग होगी. वहीं पटमदा व डुमरिया केजीबीभी में क्लास रूम का निर्माण कराया जायेगा. इसके […]
जमशेदपुर. केजीबीभी में पठन-पाठन सुचारु रखने के लिए नियुक्त प्रक्रिया जल्द आरंभ करने के साथ ही इस विद्यालय के संबंध में प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चत की जायेगी. इसके तहत इन विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लगातार मॉनिटरिंग होगी. वहीं पटमदा व डुमरिया केजीबीभी में क्लास रूम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सहायक अभियंता से इस्टीमेट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
एक जून से एसएमएस मॉनिटरिंग : मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में एक जून से एसएमएस मॉनिटरिंग सिस्टम लागू होगा.इसके लिए प्रधानाध्यापकों को मोबाइल नंबर पंजीकृत किये गये हैं. शिक्षकों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तरह एसएमएस के माध्यम से विद्यालय ही राज्य को प्रतिदिन एमडीएम स्टॉक व राशि के खर्च आदि की जानकारी देंगे. इसके अलावा मध्याह्न भोजन को लेकर उपायुक्त आगामी दिनों में इस्कॉन के साथ बैठक करेंगे.
जुलाई अंत तक असैनिक कार्य पूरे करने का निर्देश : बैठक में उपायुक्त ने सारे लंबित असैनिक कार्यों को जुलाई माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति, बच्चों के बीच किट वितरण, ओवरयूनिट वाले विद्यालयों में रेशनलाइजेशन, शिक्षक प्रशिक्षण आदि पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सभी केजीबीभी की वार्डेन, सभी बीइइओ, प्रभाग पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीइओ, डीएसइ, डीआइओ व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement