25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरही में अलकायदा के कई सदस्य

मास्टरमाइंड कटकी ने पुलिस के समक्ष कबूला जमशेदपुर : अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने पूछताछ में पुलिस को पूरे भारत के नेटवर्क के बारे में राज खोला है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि कटकी अलकायदा का मास्टरमाइंड है. उस पर झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में […]

मास्टरमाइंड कटकी ने पुलिस के समक्ष कबूला
जमशेदपुर : अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने पूछताछ में पुलिस को पूरे भारत के नेटवर्क के बारे में राज खोला है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि कटकी अलकायदा का मास्टरमाइंड है.
उस पर झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में संगठन बनाने की जिम्मेवारी थी. पुलिस को कटकी ने बेखौफ होकर कहा है कि जिंदगी में महंगे मोबाइल और महंगी कारें काम नहीं आयेंगी, बल्कि महंगे हथियार खरीद कर रखें, वहीं काम आनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कटकी ने मौलाना कलीम के मदरसा में भी प्रशिक्षण देने की बात कही है.
वह पाकिस्तान कब गया, कराची में कितने समय रहा. कराची में किससे संपर्क में था. वहां से सउदी किसके जरिये पहुंचा, झारखंड राज्य के अलावा भारत में उसका कहां-कहां किससे संपर्क है, सभी का उसने खुलासा किया है.
कटकी ने पुलिस को बताया है कि रांची के अलावा हजारीबाग के चरही में अलकायदा के कई सक्रिय सदस्य हैं. सभी के नामों की लिस्ट पुलिस के पास है. कटकी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद रांची के कुछ जगहों से अलावा एटीएस व हजारीबाग की पुलिस टीम द्वारा चरही में कई जगहों पर छापामारी करने की सूचना है. चतरा में अबू सूफियान द्वारा आस-पास के क्षेत्र में नेटवर्क तैयार करने की बात भी कटकी ने पुलिस को बतायी है. इतना ही नहीं कटकी ने आजादनगर से लापता दो सगे भाइयों अर्शियान और जीशान के नेटवर्क के बारे में भीन राज खोला है.
नेटवर्क तैयार करने में लगा था: कटकी ने अलकायदा के सदस्यों को राजू उर्फ नसीम के जरिये कहां-कहां हथियारों की आपूर्ति करायी इसकी जानकारी उसने दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कटकी और मौलाना कलीम का एनआइए की लिस्ट में नाम दर्ज होने के बाद कटकी ने जमशेदपुर आना कम कर दिया था.
जमशेदपुर में कटकी धातकीडीह के अहमद मसूद और अब्दुल समी के जरिये से नेटवर्क तैयार करने का काम कर रहा था. पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए जानेवाले को वह समी और मसूद के जरिये ओड़िशा में बैठे-बैठे लाइनअप कर रहा था. कटकी के 15 दिसंबर 2015 को पकड़े जाने के बाद मसूद सक्रिय होकर भूमिका अदा कर रहा था. इसके अलावा भी उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण राज उगले हैं
कटकी और समी आज जायेंगे जेल
अब्दुल रहमान कटकी और अब्दुल समी के सात दिनों के पुलिस रिमांड की अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है. बुधवार (4 मई) को दोनों को कड़ी सुरक्षा में एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. जहां से दोनों को घाघीडीह जेल भेजा जायेगा. इसके अलावा अहमद मसूद और नसीम उर्फ राजू के रिमांड की अवधि भी समाप्त होने पर दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें