Advertisement
चंद्रभान, अध्यक्ष पर महामंत्री ने दर्ज कराया मामला
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूूनियन में सोमवार को हुए विवाद को लेकर महामंत्री प्रकाश कुमार ने अध्यक्ष अमलेश कुमार, पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा एवं 15-20 अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने तथा एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूूनियन में सोमवार को हुए विवाद को लेकर महामंत्री प्रकाश कुमार ने अध्यक्ष अमलेश कुमार, पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा एवं 15-20 अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने तथा एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा है कि अध्यक्ष अमलेश कुमार, पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह 15-20 लोगों के साथ उनके घर पर आये अौर जान मारने की धमकी दी.
साथ ही एक लाख रुपये प्रतिमाह रंगदारी की मांग की. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर टेल्को पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बुधवार को अध्यक्ष अमलेश कुमार के बयान पर टेल्को थाना में महामंत्री प्रकाश कुमार, हर्षवर्द्धन, मुकेश राय समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यूनियन कार्यालय में 144 लगाने की कार्रवाई तेज. दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टेल्को यूनियन कार्यालय में निषेधाज्ञा लागू करने की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर जल्द एसडीअो को 144 लगाने की अनुशंसा करेगी. साथ ही दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद अौर प्राथमिकी के बाद पुलिस दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई की भी रिपोर्ट तैयार कर रही है.
नाकामी छिपाने वाले लगा रहे चंद्रभान पर आरोप. टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के अावास में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए महामंत्री गुट के लोग चंद्रभान सिंह पर अनर्गल आरोप लगा रहे है. वक्ताओं ने कहा कि यूनियन में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से यूनियन की दिशा बदल गयी है. वर्तमान में मजदूर यूनियन के कामकाज की तुलना कर चंद्रभान सिंह के कार्यकाल को बेहतर बताते रहे है. बैठक में शमशेर खान, प्रेम जसपाल, शिव, सुबोध, संजीव रंजन, सोम बहादुर आदि मौजूद थे.
यूनियन ऑफिस नहीं आ रहा अध्यक्ष गुट
टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सोमवार की घटना के बाद अध्यक्ष गुट के सदस्यों ने यूनियन ऑफिस आना बंद कर दिया है. गुरुवार को भी अध्यक्ष गुट के सदस्य यूनियन ऑफिस नहीं आये. महामंत्री गुट के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर गुरुवार को यूनियन ऑफिस आये थे.
टेल्को यूनियन विवाद में दूसरे पक्ष से महामंत्री प्रकाश ने अध्यक्ष अमलेश कुमार, चंद्रभान सिंह एवं अन्य के खिलाफ धमकी देने अौर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. केएन राम, थाना प्रभारी टेल्को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement