14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: नैक टीम ने प्रशासनिक व परीक्षा विभाग का लिया जायजा, अॉनलाइन पर जतायी मजबूरी

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन) की टीम ने प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के अंतिम दिन टीम ने प्रशासनिक भवन का फाइनेंस विभाग, प्रॉक्टर विभाग, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, जेनरल सेक्शन, आरटीआइ कार्यालय, एनएसएस कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं परीक्षा विभाग में डाटा सेंटर, […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन) की टीम ने प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के अंतिम दिन टीम ने प्रशासनिक भवन का फाइनेंस विभाग, प्रॉक्टर विभाग, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, जेनरल सेक्शन, आरटीआइ कार्यालय, एनएसएस कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं परीक्षा विभाग में डाटा सेंटर, प्रश्न बुक पेकिंग सेंटर, स्टोर रूम आदि का जायजा लिया.

बुधवार को दो टीम बनायी गयी थी. परीक्षा विभाग में चार सदस्य तथा प्रशासनिक विभाग में तीन सदस्य टीम में शामिल थे. पूर्व कुलपति सह नैक अध्यक्ष प्रो बीएल चौधरी के नेतृत्व में परीक्षा विभाग का निरीक्षण हुआ. प्रो चौधरी व टीम के सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार पानी से विद्यार्थियों की सुविधा की जानकारी ली. ऑनलाइन की सुविधा पर प्रो चौधरी ने कहा कि कोल्हान विवि पिछड़ा क्षेत्र में आता है. यहां इंटरनेट की सुविधा सुचारू नहीं है. डॉ पाणी ने ऑफलाइन की भी सुविधा की बात कही. परीक्षा नियंत्रक ने पांच साल के मिशन व विजन की जानकारी दी.

आरटीआइ व फाइनेंस में फाइल खंगाला

सूचना का अधिकारी कार्यालय में टीम ने विद्यार्थियों की ओर से दी गयी शिकायत की फाइल देखी. टीम ने अब तक कितने विद्यार्थी आरटीआई फाइल कर चुके, कितनों पर फैसला हो चुका आदि की जानकारी हासिल की. जबकि फाइनेंस विभाग में विभिन्न कॉलेजों को किस तरह से पैसों की सुविधा दी जाती तथा विवि में छात्रहित में कितने पैसे खर्च होते आदि की जानकारी मांगी.

नैक टीम की एग्जिट बैठक आज

कोल्हान विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से पहुंची नैक टीम की एग्जिट बैठक गुरुवार को कोल्हान विवि सभागार में निर्धारित की गयी है. बैठक में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को विभाग की समस्या तथा विद्यार्थियों की परेशानी व सुविधा में कमी की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें