जमशेदपुर: जिला शिक्षा विभाग ने गुरुवार की शाम नये सत्र के लिए कुल 70 करोड़ रुपये का बजट फाइनल किया है. जिसे शुक्रवार को रांची में सौंपा जायेगा. इस बार बजट से सर्वप्रथम स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले करीब 35 फीसदी बच्चों को स्कूल लाने पर काम किया जायेगा.
साथ ही पारा शिक्षकों के बकाये वेतन को भी बजट राशि से वेतन दिया जायेगा. छात्र और शिक्षक अनुपात को सुधारने के लिए भी अलग से क्लास रूम बनाया जायेगा. पिछले साल पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा 110 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव सौंपा गया था, लेकिन इसे नहीं स्वीकार किया गया. बजट में कटौती की गयी.
सभी स्कूलों में होगा शौचालय. जिल में 47 भूमिहीन स्कूल में शौचालय नहीं हैं. जहां शौचालय हैं, उनमें अधिकांश का इस्तेमाल नहीं होता हैं. कहीं गंदगी की वजह से तो कही जजर्र होने के कारण. फरवरी तक सभी शौचालयों को प्रयोग योग्य बना देने का निर्णय लिया गया. साथ ही शौचालय सफाई के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को विकास फंड से प्रति महीना 200 रुपये पर एक सफाई कर्मी बहाल करने को कहा गया है. जो सप्ताह में दो बार सफाई करेगा.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एक साल से नहीं मिला है फंड
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सत्र 2013-14 के लिए फंड नहीं जारी किया गया है. हालांकि जिला शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान का करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये का इस्तेमाल किया. काफी मशक्कत के बाद छठी से आठवीं तक की छात्राओं के लिये सरकार की ओर से फंड दिया गया था.