29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिली समी व कटकी की सात दिनों की रिमांड, जेल

जमशेदपुर: दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाये गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस के साथ मामले की जांच अधिकारी डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थानेदार अनुज कुमार दोनों संदिग्ध को लेकर प्रिंसिपल जज की […]

जमशेदपुर: दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाये गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस के साथ मामले की जांच अधिकारी डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थानेदार अनुज कुमार दोनों संदिग्ध को लेकर प्रिंसिपल जज की अदालत में गये और ट्रांजिट रिमांड से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया. अदालत ने दोनों को बिष्टुपुर थाने में 25 जनवरी को दर्ज मामले में रिमांड करते हुए घाघीडीह जेल भेजने का निर्देश दिया.
अधिवक्ताओं की बैठक. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नहीं करेंगे केस की पैरवी समी-कटकी की पैरवी का विरोध
आतंकी अब्दुल समी व कटकी को मंगलवार जमशेदपुर कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता विजय शंकर पाठक सहित कई अधिवक्ताओं ने बैठक कर तय कि समी और कटकी के केस में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे.
पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं का भाजपा विधि प्रकोष्ठ विरोध करेगी. साथ ही बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि देश के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों की मदद न करें. समी व कटकी काे कोर्ट लाने के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की. मौके पर संजीव रंजन बरियार, राजहंस तिवारी, सुनील वर्मा, भावेश कुमार, रवि ठाकुर, अखिलेश सिंह, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे.
अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने जताया विरोध. एनसीपी जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने विजय शंकर पाठक के आह्वान पर विरोध जताया है. श्री सिंह ने बताया कि अधिवक्ता मुहैया कराना मौलिक अधिकार है. अगर अधिवक्ता इसका विरोध करेंगे तो डालसा की ओर से इनको अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा.
सेल में डाले गये कटकी-समी
जमशेदपुर. तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लाये गये अलकायदा के दोनों संदग्धि आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और सामी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाघीडीह सेंट्रल जेल के सेल में रखा गया है. घाघीडीह जेल में अब चार संदिग्ध आंतकी बंद हैं. इससे पूर्व अहमद मसूद अकरम शेख और राजू उर्फ नसीम को सेल में रखा गया है. जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सामुदायिक भवन और किचन के बीच दो पार्ट में बने विशेष सेल में रखे गये इन चारों पर नजर रखने के लिए जेल में तीन पाॅली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
किसी भी बंदी के मिलने पर लगी रोक
सुरक्षा की दृष्टिकोण से जेल में बंद इन दोनों बंदियों से जेल में बंद किसी भी बंदी के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी है. मंगलवार की शाम नंबर बंदी के समय जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू, जेलर नसीम खान ने सेल पहुंच सुरक्षा व्यवस्स्था का जायजा लिया व पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया.
अमहद मसूद और राजू को भी पुलिस लेगी रिमांड पर
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा है कि कटकी और समी को पुलिस रिमांड पर लेने के साथ-साथ अलकायदा के संदिग्ध आतंकी घाघीडीह जेल में बंद धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी निवासी अहमद मसूद और ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी नसीम उर्फ राजू को भी पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम के अलावा रांची एटीएस व आइबी की टीम भी सभी से पूछताछ करेगी. एक-दो दिनों में टीम के शहर में आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें