Advertisement
कल से आठवीं तक की छुट्टी
जमशेदपुर: शहर समेत राज्य भर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहली (प्रवेश) से आठवीं तक की कक्षाएं 28 अप्रैल से स्थगित रहेंगी. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक चलेंगी. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने राज्य भर के लिए निर्देश जारी किया […]
जमशेदपुर: शहर समेत राज्य भर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहली (प्रवेश) से आठवीं तक की कक्षाएं 28 अप्रैल से स्थगित रहेंगी. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक चलेंगी.
राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने राज्य भर के लिए निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार गरमी छुट्टी के लिए घोषित तिथि में संशोधन करते हुए सभी कोटि के विद्यालयों में 8 मई से गरमी की छुट्टी होगी.
जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट समेत सभी कोटि के विद्यालयों को विभागीय निर्देश की जानकारी दी जा रही है. राज्य में इन दिनों भीषण गरमी को देखते हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों के साथ विचार करने के पश्चात विभाग की ओर से यह निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि गरमी के कारण विद्यालय आवागमन में बच्चों को हो रही कठिनाइयों और उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है.
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा क्लास में ही बेहोश होकर गिर पड़ी
जमशेदपुर. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा (एचकेजी बी) भाव्या झा मंगलवार को स्कूल में बेहोश हो गयी. स्कूल प्रबंधन की अोर से अभिभावक को फोन कर इसकी सूचना दी गयी. भाव्या के माता-पिता स्कूल पहुंचे अौर बच्ची की खबर ली. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की अौर स्कूल को बंद करने की मांग की. परिजनों ने भाव्या को डॉक्टर को दिखाया. बताया गया कि गरमी की वजह से वह बेहोश हो गयी थी. देर शाम भाव्या को बुखार हो भी गया.
उधर, राजनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोड़ोगपोसी की 8वीं कक्षा की छात्रा सोनिया सोरेन गरमी के कारण मंगलवार को क्लास में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. विद्यालय के शिक्षक सोनिया को तुरंत हवादार जगह पर ले गये और चेहरे पर ठंडे पानी का छिड़काव किया. अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी कि उसे होश आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement