Advertisement
ट्रेन खुलने के महज एक दिन पहले आयी सूचना
जमशेदपुर : संरक्षा, सुरक्षा व समय पालन का मूल मंत्र लेकर पटरी पर दौड़ती रेल की लेट-लतीफी कोई नयी बात नहीं है. लेकिन जब नयी ट्रेन की रवानगी की सूचना एक दिन पूर्व आये तो इसका फायदा यात्री कैसे उठा सकेंगे. ऐसा हुआ है टाटानगर से काच्चिगुड़ा के लिए मंगलवार को रवाना होने वाली समर […]
जमशेदपुर : संरक्षा, सुरक्षा व समय पालन का मूल मंत्र लेकर पटरी पर दौड़ती रेल की लेट-लतीफी कोई नयी बात नहीं है. लेकिन जब नयी ट्रेन की रवानगी की सूचना एक दिन पूर्व आये तो इसका फायदा यात्री कैसे उठा सकेंगे. ऐसा हुआ है टाटानगर से काच्चिगुड़ा के लिए मंगलवार को रवाना होने वाली समर स्पेशल के साथ.
26 को रवाना होने वाली ट्रेन की सूचना एक दिन पूर्व टाटानगर में 25 अप्रैल को पहुंची. तब तक काच्चिगुड़ा से दोपहर एक बजे ट्रेन टाटा के लिए रवाना हो चुकी थी. सूचना के विलंब पर रेल अधिकारी भी हैरान है. टाटानगर से काच्चिगुडा समर स्पेशल (07439) हर मंगलवार को टाटानगर से रात 10.50 बजे रवाना होगी. गुरुवार सुबह पांच बजे यह ट्रेन काच्चिगुडा पहुंचेगी. वहीं काच्चिगुडा से प्रत्येक सोमवार समर स्पेशल (07438) दोपहर एक बजे ट्रेन रवाना होगी. जो मंगलवार रात 7.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. समर स्पेशल में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर, छह जनरल कोच के अलावा दो एसएलआर मिलाकर कुल 18 कोच होंगे. रेल अधिकारियों ने बताया कि 25 अप्रैल की रात आठ बजे तक ट्रेन का लिंक आरक्षण टिकट केंद्र से नहीं जोड़ा गया था.
इन मार्ग से जायेगी ट्रेन
टाटानगर से चाईबासा, डांगोवापासी, बांसपानी, जुरुली, केंदूजाझारगढ़, सुकिंदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, विजयनगरम, विशाखपटनम, देववाड़ा, अन्कापल्ली, समालकोट, राजमुंदरी, एल्लुरू, विजयवाड़ा, गुंटूर, पिडूगुरल्ला, मिरयालागुडा, नालगाेंडा, मालकाजुगिरी, काच्चिगुडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement