पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं हाे, इसके लिए सड़क पर जगह-जगह पानी के टैंकर माैजूद रहेंगे. जिला प्रशासन से अपील की गयी है कि लाेगाें काे प्रवेश-निकासी में किसी तरह की परेशानियाें का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखे. पारसी टैंपल की तरफ से यदि गेट खाेल दिया जायेगा, ताे लाेगाें काे जेआरडी जाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. किसी काे यदि परेशानी हाेती है, ताे स्टेडियम के बाहर एंबुलेंस आदि की भी व्यवस्था हाेगी.
Advertisement
माेदी मंत्र से बदलेगी गांव की तसवीर : सांसद
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महताे ने 24 अप्रैल काे जेआरडी स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयाेजित प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के ग्रामाेदय से भारत उदय अभियान एेतिहासिक हाेगा. गांव गणराज्य काे मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का विकास मंत्र विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हाेगा. माेदी के मंत्र से पंचायती राज […]
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महताे ने 24 अप्रैल काे जेआरडी स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयाेजित प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के ग्रामाेदय से भारत उदय अभियान एेतिहासिक हाेगा. गांव गणराज्य काे मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का विकास मंत्र विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हाेगा. माेदी के मंत्र से पंचायती राज व्यवस्था न केवल मजबूत हाेगी, बल्कि वहां आर्थिक रूप से खुद काे सक्षम भी कर पायेगी.
सम्मेलन में पहुंचनेवाले प्रतिनिधि इस मंत्र काे लेकर हर पंचायत में जायेंगे अाैर बेहतर गांव बनायेंगे. जमशेदपुर के लिए संभवत: यह पहला माैका हाेगा, जब राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम यहां से पूरे देश के लिए संचालित हाेगा. जेआरडी में चल रही तैयारियाें का जायजा लेने के बाद सांसद विद्युत वरण महताे ने गुरुवार काे सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए कहा कि बाहर से आनेवाले लाेगाें काे 12 बजे से ही जेआरडी में प्रवेश कराना शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement