बुधवार को बस्ती के लोगों ने पानी की व्यवस्था के लिए एसयूसीआइ (सी) के बैनर तले नगर परिषद में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष राधा सांडिल को संबोधित मांग पत्र भी सौंपा गया. जिसमें यहां मिनी वाटर सप्लाई योजना के तहत बोरिंग करवाकर उच्च प्रवाही यंत्र से पानी की व्यवस्था करने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कर उसमें उच्च प्रवाही यंत्र लगवाने व तात्कालिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने की मांग की गयी है.
प्रदर्शन करने वालों में लीली दास, सुशांत सरकार, अजय खेटुआ, विष्णुदेव गिरि, विजय, विशाल, सीता मुंडारी, अजय कुमार, अंशुमन, भवानी देवी, सुशीला महतो, सगुना नाथ आदि शामिल थे.