मौसम. पीएम के कार्यक्रम के दिन भी मेहरबान नहीं होगा मौसम
अगले एक सप्ताह यही स्थिति बनी रहेगी
जमशेदपुर : आसमान से बरस रही आग और लू से बुधवार को भी शहर झुलसता रहा. सुबह 11:00 बजे के बाद से ही सड़कें सुनसान होने लगी थी. गुरुवार की ही तरह इस दिन भी तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 45.1 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 28.6 रहा. पूर्वानुमान के अनुसार अगले करीब एक सप्ताह तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. मौसम के मिजाज को देखते हुए विभागीय स्तर से शहर समेत राज्य भर के लिए चेतावनी जारी की गयी है.
बताया गया है कि अगले 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन भी पारा 44.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. इससे पूर्व 22 अप्रैल को तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
सप्ताह भर 44 डिग्री से ऊपर रह सकता है तापमान
राज्य व आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी हवा का निम्न दबाव बनता नहीं दिख रहा है. इसे देखते हुए अलगे तीन से छह दिन तक आसमान साफ रहने के साथ ही गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ने की संभावना है. इस कारण पारा 44.0 डिग्री सेल्सियस व इससे अधिक ही रहने का पूर्वानुमन है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
लू से अज्ञात वृद्ध की मौत
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत महाती साई में लू लगने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. सुबह शौच गये लोगों ने तालाब के पास स्थित एक खेत से वृद्ध को मृत पड़ा देख ग्रामीण मुंडा किशनु बिरूवा को सूचना दी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. लोगों के मुताबिक तीन दिनों से वृद्ध को क्षेत्र में विक्षिप्त अवस्था में भटकते देखा गया था. पानी व छाव की तलाश में वह शायद मंगलवार को तालाब के पास गया होगा. इस दौरन लू लगने से उसकी मौत हो गयी. अब तक लू लगने से जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.