मानगो, जुगसलाई अौर बिरसानगर में ओवर लोड, बीती रात छह से ज्यादा बार पावर ट्रिप
जमशेदपुर : शहर के गैर कंपनी इलाके में गरमी के मौसम में बिजली की 32 फीसदी तक अतिरिक्त डिमांड बढ़ गयी है. ओवर लोड की स्थित की वजह से रविवार रात मानगो कुंवर बस्ती पावर स्टेशन से आपूर्ति होने वाले सभी इलाकों में छह बार से ज्यादा पावर ट्रिप हुई. इस कारण उपभोक्ता परेशान रहे.
इसी तरह जुगसलाई पावर सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाले डिकोस्टा फीडर में रविवार रात पांच बार पावर ट्रीप हुई. करनडीह सब डिवीजन में कदमा में डिमांड ज्यादा होने अौर कम बिजली आपूर्ति होने से क्षेत्र में रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
इसी तरह छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में बिरसानगर में बिजली की डिमांड बढ़ने से शेडिंग कर अौर रविवार रात को शेडिंग की अवधि बढ़ाकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गयी. इसी तरह बिजली की डिमांड बढ़ने से सर्विस लाइन के तार के अलावा ट्रांसफाॅर्मर गरम हो जा रहा है. प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर पर अतिरिक्त लोड बढ़ने से इसके जलने की आशंका बढ़ गयी है.
