29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी नागरिक से लूट मामले में चार गिरफ्तार

गिनी निवासी सल्वाडोर जोजे इवान के बयान पर मामला दर्ज जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में स्कॉर्पियो से विदेशी नागरिक को अगवा कर पासपोर्ट व 49 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चार क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया है. गिनी निवासी सल्वाडोर जोजे इवान के बयान पर लूट का मामला दर्ज किया गया […]

गिनी निवासी सल्वाडोर जोजे इवान के बयान पर मामला दर्ज
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में स्कॉर्पियो से विदेशी नागरिक को अगवा कर पासपोर्ट व 49 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चार क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया है. गिनी निवासी सल्वाडोर जोजे इवान के बयान पर लूट का मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार होने वालों में बारीडीह केटू-87 में किराये पर रहने वाला कौशल झा (दरभंगा), राकेश (गया), राहुल (औरंगाबाद रफीगंज) तथा प्रशांत (गया) शामिल हैं. सभी के पास से विदेशी नागरिक का पासपोर्ट बरामद कर लिया है. पुलिस रुपये के बारे में पता लगा रही है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि मामले में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. अन्य सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार प्रशांत और कौशल अंडर 16 खेल चुके हैं.
वर्तमान में वह बिरसा क्रिकेट अकादमी और रिक्रेएशन क्रिकेट अकादमी में छोटे बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. मालूम हो कि बीती रात को विदेशी नागरिक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ युवकों ने बैठा कर केटू-87 पर ले गये और वहां मारपीट की थी. घटना की सूचना पाकर विदेशी नागरिक के दोस्त (जिससे मिलने आया है) सिद्धार्थ पांडेय ने स्कॉर्पियो को 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड में देखा. स्कॉर्पियो पर सवार सभी युवक फरार हो गये. स्कॉर्पियो में तोड़पोड़ कर दी गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो जब्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें