19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को दी अनुशासित रहने की नसीहत

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंडल अध्यक्षों से इस बात की जानकारी ली कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कितने लोगों को लेकर आयेंगे. किसी मंडल अध्यक्षों ने […]

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंडल अध्यक्षों से इस बात की जानकारी ली कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कितने लोगों को लेकर आयेंगे. किसी मंडल अध्यक्षों ने पांच सौ से एक हजार की संख्या बतायी. मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे उतनी ही संख्या बतायें जितने लोगों को ला सकते हैं.

इसके लिए आमंत्रण कार्ड भी देने का विचार किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी कार्यकर्ता समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायेंगे व सरकारी कार्यक्रम है इसलिए अनुशासित ढंग से रहेंगे. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद चंद्रशेखर मिश्रा, राम बाबू तिवारी को पूर्वी क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में ले जाने अौर मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें