Advertisement
विसर्जन पर उमड़ा जनसैलाब
जमशेदपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रामनवमी महोत्सव संपन्न हो गया. शनिवार को शहर के सभी हिस्सों के 158 लाइसेंसी अखाड़ों (इसके अतिरिक्त कई गैर लाइसेंसी भी) से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गयी तथा सभी झंडा जुलूस की वीडियो रिकाॅर्डिंग की गयी. रामनवमी झंडा जुलूस […]
जमशेदपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रामनवमी महोत्सव संपन्न हो गया. शनिवार को शहर के सभी हिस्सों के 158 लाइसेंसी अखाड़ों (इसके अतिरिक्त कई गैर लाइसेंसी भी) से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गयी तथा सभी झंडा जुलूस की वीडियो रिकाॅर्डिंग की गयी. रामनवमी झंडा जुलूस के लिए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी तथा रैफ, क्यूआर्टी, आरएपी, जैप अौर जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.
कोल्हान के डीआइजी शंभू ठाकुर, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन कुमार झा, एसडीअो सूरज कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर तथा साकची गोलचक्कर में कैंप कर जुलूस व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जुलूस में ट्यूब लाइट अौर आग का खेल का प्रदर्शन किया गया तथा डीजे लगी गाड़ियां भी शामिल हुईं. जुलूस में शामिल युवकों ने डंके की आवाज, जय श्री राम, जय बजरंग के नारों के बीच हथियारों का खेल दिखाया.
कड़ी धूप के कारण जुलूस में देरी. कड़ी धूप होने के कारण शहर के सभी अखाड़ों से झंडा जुलूस देर से निकला. शाम पांच बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया था. शाम साढ़े पांच बजे के बाद झंडा जुलूस निकलना शुरू हुआ अौर झंडा जुलूस देखने के लिए भीड़ सड़कों पर पहुंचने लगी.
साकची स्थित सुवर्णरेखा घाट में दिनभर सन्नाटा छाया रहा, हालांकि शहर में होने वाली बासंती दुर्गापूजा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लोग पहुंचते रहे. शाम 7.35 बजे साकची गोलचक्कर से साकची बाल मंदिर सेवा समिति का पहला झंडा जुलूस पार हुआ.
देर रात तक घाटों में पहुंचते रहे झंडे.
मानगो, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह,बर्मामाइंस, गोलमुरी, टेल्को, गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह, सीतारामडेरा, साकची, काशीडीह स्थित अखाड़ों से निकलने वाले झंडा जुलूस देर रात तक साकची सुवर्णरेखा घाट, भुइयांडीह घाट, दुमुहानी घाट, कपाली घाट, सती घाट, बोधनवाला घाट, बड़ौदा घाट पहुंचते रहे, जहां झंडे को ठंडा किया गया अौर स्थापित की गयी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. झंडा जुलूस देखने के लिए शहर के हर हिस्से में हजारों लोग जुटे थे. झंडा जुलूस के दौरान दोपहिया वाहन चलते रहे, जबकि एक-दो की संख्या में कार व टेंपो भी चले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement