टीएमएसटी में इन दोनों की बहाली नवंबर माह में हुई थी. दोनों प्लांट थ्री में कार्यरत थे. मामला का उजागर बर्मामांइस आइटीआइ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में हुई छापामारी के बाद हुआ. आइपीटी के ही एक कर्मचारी ने बहाल करने के एवज में तीन लोगों से पैसे लेने की शिकायत कंपनी प्रबंधन से की थी.
प्रबंधन ने शिकायत मिलते ही टीएमएसटी के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की. आरोप सही पाये जाने पर दोनों कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया. टाटा मोटर्स के प्रशासनिक प्रमुख सह प्रवक्ता रंजीत धर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीएमएसटी के दो कर्मचारियों पर कार्रवाई अनुशासन तोड़ने पर की गयी है.