25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चल रहे अवैध ड्रोन कैमरे होंगे जब्त

जमशेदपुर: बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शादी, पार्टी एवं अन्य आयोजनों में इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन कैमरे को प्रशासन जब्त करेगा. देश-शहर की सुरक्षा को खतरे को देखते हुए बिना उपायुक्त की अनुमति के ड्रोन अौर ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर गृह विभाग द्वारा रोक लगायी गयी है. बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे […]

जमशेदपुर: बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शादी, पार्टी एवं अन्य आयोजनों में इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन कैमरे को प्रशासन जब्त करेगा. देश-शहर की सुरक्षा को खतरे को देखते हुए बिना उपायुक्त की अनुमति के ड्रोन अौर ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर गृह विभाग द्वारा रोक लगायी गयी है. बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर रोक होने के बावजूद हाल के दिनों में शादी, पार्टी एवं अन्य आयोजनों में धड़ल्ले से ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. शादी-पार्टी में वीडियो रिकार्डिंग-फोटो ग्राफी करने वालों द्वारा ड्रोन कैमरे किराये में देने का विज्ञापन भी किया जा रहा है.

प्रशासन से अनुमति प्राप्त नहीं होने के कारण शहर में कितने ड्रोन कैमरे हैं, इसका कोई आंकड़ा जिला प्रशासन के पास नहीं है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बिना अनुमति ड्रोन अौर ड्रोन कैमरे को जब्त करने की तैयारी में है.
बिना प्रशासन की अनुमति ड्रोन-ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर बिना अनुमति शहर में ड्रोन-ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो प्रशासन उसे जब्त करेगा.
डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें