Advertisement
कंपनी को लेवल 2 सम्मान
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के नाम और एक सम्मान जुड़ गया. जमशेदपुर प्लांट को डब्ल्यूक्यूसी के लेवल 2 (वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, विश्व स्तरीय गुणवत्ता द्वितीय स्तर) का सम्मान मिला है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर ने इसका प्रमाणपत्र सौंपा. मौके पर टाटा मोटर्स एवं टीएमएल […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के नाम और एक सम्मान जुड़ गया. जमशेदपुर प्लांट को डब्ल्यूक्यूसी के लेवल 2 (वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, विश्व स्तरीय गुणवत्ता द्वितीय स्तर) का सम्मान मिला है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर ने इसका प्रमाणपत्र सौंपा. मौके पर टाटा मोटर्स एवं टीएमएल ड्राइव लाइंस के वरीय अधिकारी मौजूद थे. कंपनी के स्थापना के 60 साल पूरा होने पर जमशेदपुर प्लांट को वर्ल्ड (वर्ल्ड क्लास क्वालिटी) डब्ल्यूक्यूसी लेवल एक का सम्मान मिला था.
उस वक्त भी टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड एबी लाल थे. डब्ल्यूक्यूसी के लेवल 2 (वर्ल्डक्लास क्वालिटी) का सम्मान भी उन्हीं के नेतृत्व में मिला. जमशेदपुर टीम को बधाई देते हुए एसबी बोरवंकर ने कहा कि विश्व स्तरीय गुणवत्ता द्वितीय स्तर मिलना व्यापार की सफलता की कुंजी है. उन्होंने कंपनी में आने वाले समय में समानों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. प्लांट हेड ने सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि क्वालिटी के बूते आगे बढ़ेंगे.
तीन दिन चला आकलन मूल्यांकन
कंपनी में तीन दिनों तक किये गये आकलन- मूल्यांकन के बाद यह सम्मान मिला. 5 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता) एसबी बोरवंकर और क्वालिटी हेड चेतन चावला के नेतृत्व में किया गया. छह सदस्यीय टीम में टाटा मोटर्स के फल्टन व सांणद के अधिकारी शामिल थे. टीम ने कंपनी में सुधार कार्यों की सराहना करते हुए क्वालिटी की हर स्तर से जांच की.
2018 तक सभी प्लांट को लेवल फाइव तक पहुंचाने का लक्ष्य. टाटा मोटर्स कंपनी का लक्ष्य साल 2018 तक सभी प्लांट को लेवल फाइव तक पहुंचाने का हैं. अब तक कंपनी के तीन प्लांट को लेवल वन और तीन प्लांट को लेवल टू सम्मान मिल चुका है. जमशेदपुर इकाई को लेवल टू का सम्मान मिलने से यह आकड़ा चार पर पहुंच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement