जमशेदपुर: जमशेदपुर तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के रॉड मिल में दिसंबर माह में 21162 मीट्रिक टन का रिकॉर्ड प्रोडक्शन हुआ. इससे पहले 20468 मीट्रिक टन का प्रोडक्शन हुआ था.
नये साल और रिकार्ड उत्पादन की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया. कंपनी के एमडी नीरजकांत मुख्य अतिथि थे. श्री नीरज ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों के टीम वर्क का नतीजा है कि कंपनी ने टीबीइएम में 450 अंक से ज्यादा हासिल किये और कंपनी बीएफआइआर से बाहर हो गयी है. हमें यकीन है कि आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
इस अवसर पर उन्होंने वायर रॉड मिल के कर्मचारियों को 500 रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की. सभी कर्मचारियों के बीच मिठाई बंटी. उन्होंने सेफ्टी और पर्यावरण पर खास ध्यान देने की अपील की. समारोह को रॉड मिल के सीनियर जीएम जेके सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन रॉड मिल के एजीएम चितरंजन ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी ने किया.