जमशेदपुर: जुस्को कर्मचारियों के हित में काफी काम किया, आगे भी करते रहेंगे. एजीएम से पूर्व जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने अपनी टीम के साथ पत्रकार वार्ता में अपनी उपलब्धि गिनाते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित में किये गये काम की एक लंबी सूची है पर कुछ लोग कर्मचारी को बहका रहे हैं, भय का माहौल बना रहे हैं. एजीएम का संचालन स्वयं करने व उपस्थित रहने की बात पर उन्होंने कहा कि सब कुछ नियम सम्मत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है पर कर्मचारी समझदार हैं.
उन्होंने कहा कि को-ऑप्शन के संबंध में जो भी निर्णय होगा वह आम सभा में होगा. गोपालकृष्णा से बढ़ी दूरी के संबंध में उन्होंने कहा कि अब उनमें पद का लालच आ गया है. पत्रकार वार्ता में महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, बीके दुबे, आरके पांडेय, सहायक सचिव श्रीलाल, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.
मेडिकल एक्सटेंशन पर नये एमडी को भी दिया है पत्र
मेडिकल एक्सटेंशन नहीं दिलवाये जाने को विपक्ष की ओर से उनकी विफलता गिनाये जाने के संबंध में श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2005 में मेडिकल एक्सटेंशन बंद किया गया, उस समय वे अध्यक्ष नहीं थे. 2006 से 2008 तक वीडी गोपालकृष्णा अध्यक्ष रहे उस समय उन्होंने क्या प्रयास किया यह उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह किनके कार्यकाल में बंद हुआ ये भी सभी जानते हैं, पर इसके बावजूद प्रबंधन से इस पर गंभीरता से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के नये प्रबंध निदेशक को भी इससे अवगत कराया गया है.