10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने पटक कर मार डाला

हाथी ने पटक कर मार डालाडिमना नाला में हाथी ने बलवीर सिंह को पटक कर मार डालाकुसूमतल में डेढ़ माह के अंतराल में दो बुजुर्ग की हाथी ने जान लीफोटो है, मनमोहन जमशेदपुर (फोटो15). एमजीएम में पड़े मृत बलबीर सिंह (58)प्रतिनिधि4पटमदा डिमना नाला स्थित कुसुम पेड़ के पास गुरुवार की शाम सड़क पार करते हाथियों […]

हाथी ने पटक कर मार डालाडिमना नाला में हाथी ने बलवीर सिंह को पटक कर मार डालाकुसूमतल में डेढ़ माह के अंतराल में दो बुजुर्ग की हाथी ने जान लीफोटो है, मनमोहन जमशेदपुर (फोटो15). एमजीएम में पड़े मृत बलबीर सिंह (58)प्रतिनिधि4पटमदा डिमना नाला स्थित कुसुम पेड़ के पास गुरुवार की शाम सड़क पार करते हाथियों के झुंड ने बोड़ाम के मिर्जाडीह निवासी बलवीर सिंह (58) को पटक कर मार डाला. बलवीर सिंह डिमना से काम कर शाम में अपने घर लौट रहे थे इसी बीच अंधेरे में हाथियों के झुंड से उनका सामना हो गया. लहुलूहान हालात पर सड़क पर गिरे बलबीर सिंह को जरमा गाड़ी में उठा कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फोरेस्ट विभाग को घटना की सूचना मिलते ही रेंजर आरपी सिंह, फोरेस्टर सदानंद सिंह, वनरक्षी कालेश्वर भगत, देवगम आदि मिर्जाडीह गांव पहुंच कर मृतक की पत्नी व बेटी से मिले. मालूम हो कि विगत डेढ़ माह पूर्व भी उसी डिमना नाला स्थित महुलतल में सुबह के पांच बजे बोड़ाम के सब्जी बिक्रेता सुखदेव भुर्इयां को भी हाथी ने पटक कर मार दिया था. हाथियों के झुंड का गेड़वा जंगल से मिर्जाडीह जंगल में जाने का डिमना नाला का कुसुमतल मुख्य रास्ता बताया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel