रेलवे : पांच रुपये वसूली, 325 रुपये जुर्माना टाटानगर में मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे दुकानदार स्टेशन पर अनाधिकृत हॉकर भी बेच रहे खाने का सामान कड़ी निगरानी के बाद भी नहीं रुक रहा है अवैध धंधा संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन पर धड़ल्ले से सामानों के वास्तविक मूल्य से अधिक राशि की वसूली दुकानदार कर रहे है. स्टेशन परिसर में बेरोकटोक अनाधिकृत हॉकर की मौजूदगी भी यात्री सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन रही है. यह स्थिति तब उत्पन्न हो रही है जब स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कड़ी निगरानी स्थानीय अधिकारी के अलावा मंडल के आला अधिकारी कर रहे है. गुरुवार को इसका खुलासा तब हुआ जब स्टेशन पर एक यात्री से कोल्ड ड्रिंक का खरीद मूल्य डिप्टी एसएस (कामर्शियल) मलय मल्लिक ने पूछा. पता चला कि कोल्ड ड्रिंक के दाम से पांच रुपये अधिक की वसूली की गयी है. डिप्टी एसएस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित बी नेचुरल स्टॉल पर जाकर दुकानदार से यात्री को पांच रुपये वापस दिलाये. यहां स्टॉल पर बैठे युवक का परिचय पूछने पर पता चला कि वह अनाधिकृत वेंडर है. जिसके पास परिचय पत्र भी नहीं. इसके बाद वाणिज्य विभाग ने वेंडर से 325 रुपये जुर्माना वसूला और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. — यात्री से कोल्ड ड्रीक्स में मूल्य से अधिक की वसूली का पता चलने पर कार्रवाई करते हुए राशि वापस दिलायी गयी है. स्टॉल पर अनाधिकृत व्यक्ति पाया गया, जिससे जुर्माना वसूला गया है. उसे स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. मलय मल्लिक, डिप्टी एसएस (कामर्शियल) टाटानगर——स्टेशन पर स्वीकृति से अधिक वेंडर टाटानगर स्टेशन पर स्वीकृत क्षमता से अधिक की संख्या में हॉकरों की उपस्थिति प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. ट्रेनों के आते ही स्टेशन पर अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में बाहरी हॉकर दिखायी देने लगते है. बताया जाता है कि वर्तमान में स्टेशन पर तीन पालियों में पांच-पांच वेंडरों को ही स्वीकृति दी गयी है. लेकिन बड़ी संख्या में पानी व अन्य खाद्य सामग्री बेचने के लिए हॉकर स्टेशन पर आ रहे है. हालांकि किसी अधिकारी के निरीक्षण के समय अप्रत्याशित रूप से स्टेशन पर कोई हॉकर दिखायी ही नहीं देता. ————यात्री से उलझा किन्नर, आरपीएफ ने पकड़ा जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन पर गुरुवार दोपहर तब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक किन्नर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के एक यात्री से उलझ गया. स्टेशन पर ट्रेनों में किन्नरों का दिखायी देना आम बात है. गुरुवार को कुछ किन्नर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में यात्रियों से नजराना मांग रहे थे. तभी एक यात्री ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर यात्री को किन्नर के बीच हाथापायी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हंगामे के बीच आरपीएफ के जवान किन्नर को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले गये. तब जाकर मामला शांत हुआ.
Advertisement
रेलवे : पांच रुपये वसूली, 325 रुपये जुर्माना
रेलवे : पांच रुपये वसूली, 325 रुपये जुर्माना टाटानगर में मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे दुकानदार स्टेशन पर अनाधिकृत हॉकर भी बेच रहे खाने का सामान कड़ी निगरानी के बाद भी नहीं रुक रहा है अवैध धंधा संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन पर धड़ल्ले से सामानों के वास्तविक मूल्य से अधिक राशि की वसूली दुकानदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement