अब एक ही एटीएम से पैसे भी निकलेगा, जमा भी हो जायेगास्टेट बैंक ने बिष्टुपुर में लगाया पहला ऐसा मशीन, 12 से अधिक स्थानों पर लगाने की योजनाएटीएम की क्या होगी खासियत : 1. एक साथ पैसे की निकासी और जमा दोनों हो सकेगा2. एक बार में 49900 रुपये ही जमा कर सकेंगे और 40 हजार रुपये तक की निकासी की जा सकती है3. बैंक पासबुक भी अपडेट किया जायेगा. फोटो है हैरी काजमशेदपुर : अब वह जमाना गया, जब एटीएम से सिर्फ पैसे ही निकला करते थे या कैश डिपोजिट मशीन से पैसे जमा करते थे. अब एक ऐसा एटीएम शहर में लगाया जा रहा है, जिसके जरिये आप एक ही समय में रुपये जमा भी कर सकते हैं, उससे रुपये निकाल भी सकते हैं. इस एटीएम का नाम रिसाइक्लर है. ऐसा एटीएम जमशेदपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाया जा रहा है. वर्तमान में बिष्टुपुर स्टेट बैंक के परिसर में खोले गये एटीएम में इसको स्थापित किया गया है. इस मशीन को करीब 12 स्थानों में लगाने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है. बैंकों में भीड़ घटेगी : एजीएमइस मशीन के लगने से बैंकों में काफी भीड़ घटेगी. लगातार हो रहे सुधारों के तहत बैंकों में यह सुविधा लायी गयी है. लोगों को पैसे निकासी में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. – आरके वर्मा, एजीएम, एसबीआइ जमशेदपुर
BREAKING NEWS
Advertisement
अब एक ही एटीएम से पैसे भी निकलेगा, जमा भी हो जायेगा
अब एक ही एटीएम से पैसे भी निकलेगा, जमा भी हो जायेगास्टेट बैंक ने बिष्टुपुर में लगाया पहला ऐसा मशीन, 12 से अधिक स्थानों पर लगाने की योजनाएटीएम की क्या होगी खासियत : 1. एक साथ पैसे की निकासी और जमा दोनों हो सकेगा2. एक बार में 49900 रुपये ही जमा कर सकेंगे और 40 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement