आज से बंटेगी पेयिंग स्लीप, पैसा जमा करें बैंक में पढ़ी जानेवाली खबर, कृपया बेहतर स्थान प्रदान करें.15 तक जमा करने हाेंगे पैसे, साकची जामा मसजिद हज कमेटी की बैठक, कई बिंदूआें पर हुई चर्चा6 मक्काउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : हज यात्रा 2016 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे जुमेरात से साकची जामा मसजिद स्थित हज कमेटी के कार्यालय से पेयिंग स्लीप प्रदान की जायेगी. इस पेयिंग स्लीप पर यात्री का नाम, कवर नंबर, संबंधित बैंक का खाता नंबर आैर जमा की जानेवाली राशि (81000) का उल्लेख हाेगा. सभी यात्रियाें काे 15 अप्रैल के पूर्व पहली किश्त बैंक खाते में हर हाल में जमा करा देनी हाेगी. जाे यात्री तय तिथि तक पहली किश्त जमा नहीं करायेंगे, उन्हें यात्रा से वंचित करते हुए वेटिंग लिस्टवालाें काे माैका प्रदान किया जायेगा. साकची जामा मसजिद हज कमेटी में आजमीन ए हज की खिदमात करनेवालाें की एक बैठक बुधवार मगरिब की नमाज के बाद आयाेजित की गयी. सुबह 10-12 आैर शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे तक पेयिंग स्लीप वितरण का काम किया जायेगा. हज कमेटी के माेहम्मद इकबाल ने बताया कि पहली किश्त की राशि सेंट्रल हज कमेटी के खाता में भेजी जायेगी. यह रााशि स्टेट बैंक अॉफ इंडिया में खाता संख्या (32175020010) आैर यूनियन बैंक अॉफ इंडिया में खाता संख्या (318702010406009) में जमा की जानी है. पहली किश्त की राशि जमा कराने के बाद उसकी पावती रसीद की फाेटाे कॉपी के साथ-साथ पासपाेर्ट की मूल कॉपी, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आैर फाेटाे हज कमेटी के साकची स्थित कार्यालय में जमा करानी हाेगी. धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी माेहम्मद माेख्तार ने बताया कि कार्यालय से पेयिंग स्लीप बांटने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी की राशि बैंक में जमा कराने का काम पूरा कर लिया जायेगा. ———–आजमीन ए हज काे किसी तरह की दिक्कत बैंक में पैसा जमा करने की दाैरान नहीं हाे, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसकाे लेकर बैंक कर्मचारियाें काे हर साल की भांति इस बार भी विशेष निर्देश जारी कर दिया जायेगा, कि पैसा जमा कराने के दाैरान किसी तरह की दिक्कत किसी काे नहीं हाे. किसी यात्री काे यदि कुछ पूछताछ करनी हाेगी ताे वह सीधे शाखा प्रबंधक के कक्ष में जाकर मिल सकते हैं. संजय प्रकाशक्षेत्रीय प्रबंधकएसबीआइ
BREAKING NEWS
Advertisement
आज से बंटेगी पेयिंग स्लीप, पैसा जमा करें बैंक में
आज से बंटेगी पेयिंग स्लीप, पैसा जमा करें बैंक में पढ़ी जानेवाली खबर, कृपया बेहतर स्थान प्रदान करें.15 तक जमा करने हाेंगे पैसे, साकची जामा मसजिद हज कमेटी की बैठक, कई बिंदूआें पर हुई चर्चा6 मक्काउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : हज यात्रा 2016 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे जुमेरात से साकची जामा मसजिद स्थित हज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement