जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह मसजिद राेड में रहनेवाला माेहम्मद समीर खान सऊदी अरब की रियाद जेल में कैद है. परिवार के लाेगाें काे इसकी जानकारी काफी दिनाें बाद मिली. पति काे जेल से छुड़वाने के लिए पत्नी समा परवीन अपने तीन छाेटे-छाेटे बच्चाें काे लेकर पिछले कई माह से दर-दर की ठाेंकरे खा रही हैं. पीड़ित महिला काे लेकर कीताडीह के उपमुखिया संदीप शर्मा बाैबी आैर मसजिद के इमाम कारी इसहाक अंजूम ने सांसद विद्युत वरण महताे के पास पहुंचे.
सांसद से मिलकर समा परवीन ने उनके पति काे सही सलामत वापस वतन मंगवाने की मांग की है. सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में वे दिल्ली प्रवास के दाैरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बात करेंगे आैर जल्द रिहाई सुनिश्चित हाे, इसका वे भरपूर प्रयास करेंगे.
बेल्डिंग मिस्त्री है माेहम्मद समीर : मसजिद राेड में रहने वाला माेहम्मद समीर खान बेल्डिंग मिस्त्री है. शहर में रहकर वह परिवार चलाने याेग्य पैसा कमा लेता था, लेकिन अधिक पैसा कमाने आैर बच्चाें के बेहतर भविष्य के खातिर उसने अपने कुछ दाेस्ताें से प्रभावित हाेकर विदेश जाने की साेची. इस क्रम में उसने स्टेशन एरिया के पास रहनेवाले एक दलाल के माध्यम से अपना पासपाेर्ट बनवाया. उसी दलाल ने उससे कमीशन लेकर सऊदी अरब के रियाद में नाैकरी के लिए भेज दिया.
हत्या के मामले में हाे गया कैद : माेहम्मद समीर की पत्नी समा परवीन ने बताया कि अल्लाह बेहतर जानते हैं कि क्या हुआ, उन्हें कुछ नहीं मालूम. न ताे एजेंट कुछ बता रहा है आैर न ही रियाद के कुछ नंबर, जिन पर पहले बातें हाेती थी, अब उनका नंबर देखकर वहां के लाेगाें ने फाेन उठाना भी बंद कर दिया है. समा परवीन ने बताया कि एक बार उनके पति से बात हुई थी.
उन्हाेंने बताया कि उनके घर के बाहर काेई व्यक्ति गिरा हुआ था, जिसकी मदद करते हुए उसे उठाकर घर में ले आये, उनके साथ चार दाेस्त आैर भी थे. उसे पानी पिलाया, थाेड़ी ही देर में उसकी माैत हाे गयी आैर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभी पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट नहीं आयी है, इसलिए रिहाई या फिर आगे क्या कार्रवाई हाेगी, कुछ नहीं मालूम. अब ताे उसकी पति से बात भी नहीं हाेती है.
चाैका-बर्तन कर पत्नी कर रही है गुजारा
समा परवीन ने बताया कि उसकी माली हालत काफी खराब हाे गयी है. वह अपने तीन छाेटे-छाेटे बच्चाें (दाे बेटा-एक बेटी) काे लेकर इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही हैं. लाेगाें के घर का चाैका-बर्तन मांज कर अपना गुजारा कर रही हैं. सांसद विद्युत वरण महताे से मिलकर उन्हें उम्मीद जगी है कि उनके पति की रिहाई अवश्य हाे पायेगी. कीताडीह मसजिद के इमाम कारी अंजूम से मिलकर वे दुआ करने काे हर वक्त कहती हैं. समा ने कहा कि उनके पति ने काेई गुनाह नहीं किया, वह मदद करने के चक्कर में फंस गये हैं.