जमशेदपुर: शहर का तापमान हर दिन बढ़ रहा है. मंगलवार को भी प्रचंड धूप-गरमी व उमस से लोग परेशान रहे. सुबह से ही आंशिक रूप से बादल नजर आये, लेकिन तापमान पर यह बेअसर रहा. तापमान में वृद्धि इस दिन भी जारी रही. अधिकतम तापमान सामान्य से 5.0 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापमान 43.0 और न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा. बुधवार को तापमान 44.0 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. ऐसे में इस बार अप्रैल माह में पिछले पांच वर्ष के तापमान का रिकॉर्ड टूट सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड व छत्तीसगढ़ के ऊपर वायुमंडल में सर्कुलेशन बना हुआ है, लेकिन सर्कुलेशन कमजोर होने के कारण तापमान पर बादलों का प्रभाव बेअसर हो रहा है.
ऐसे में अगले 24 से 48 घंटे तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. विभाग के अनुसार दो-तीन दिन में सर्कुलेशन गहराने पर तापमान में कमी हो सकती है.
