15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को: यूनियन के ऑफिस बियरर की मीटिंग, छाया रहा एकाउंट व कमेटी मीटिंग का मुद्दा

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की सोमवार को हुई ऑफिस बियरर की बैठक में नया एकाउंट खोलने, सेमिनार के पहले कमेटी मीटिंग बुलाने का मामला छाया रहा. हालांकि किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी. महामंत्री प्रकाश कुमार बैठक में बिना रजिस्टर लिये आये तो कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते सहित सभी पदाधिकारियों ने […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की सोमवार को हुई ऑफिस बियरर की बैठक में नया एकाउंट खोलने, सेमिनार के पहले कमेटी मीटिंग बुलाने का मामला छाया रहा. हालांकि किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी. महामंत्री प्रकाश कुमार बैठक में बिना रजिस्टर लिये आये तो कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते सहित सभी पदाधिकारियों ने कई बार पुराने रजिस्टर मांगने की ताकि पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर अब की प्रगति की समीक्षा की जा सके,लेकिन महामंत्री नया रजिस्टर लेकर आये.
सेमिनार के पहले कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग. करीब एक घंटे तक चली बैठक में ग्रेड रिवीजन को लेकर सेमिनार आयोजित करने से पहले कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग यूनियन अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश से की गयी. ऑफिस बियररों का कहना था कि सेमिनार से पहले ग्रेड पर कमेटी मेंबरों से राय ली जाये. ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों के लिए कर्मचारियों के लिए ग्रेड रिवीजन पहली प्राथमिकता है. इसलिए यूनियन कमेटी मीटिंग बुलाये. महामंत्री ने सेमिनार के लिए प्रबंधन को पत्र भेजा है. कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि यूनियन अगले तीन दिनों में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.
कोष से गलत तरीके से पैसा निकला गया. उस एकाउंट का प्रभार नहीं लूंगा. पूर्व के यूनियन के लोगों को बचाने की साजिश है.
प्रकाश कुमार, महामंत्री, टेल्को वर्कर्स यूनियन
बैठक में महामंत्री रजिस्टर लेकर नहीं आये. कोष को लेकर विवाद है, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गोपेश्वर जी के नाम से खाता है. उसे चालू किया जा सकता है.
अमलेश कुमार, अध्यक्ष, टेल्को वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें