जमशेदपुरः टाटा स्टील कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही दो मांगें शनिवार को पूरी हो गयी. टाटा स्टील के सभी ग्रेड के कर्मचारियों के इंसेंटिव बोनस (आइबी) पर प्वाइंट वैल्यू का समझौता हो गया.
करीब 28 साल के बाद आइबी पर प्वाइंट वैल्यू रिवाइज हुआ है. इसके साथ ही टाटा स्टील में विभागों के रिऑर्गेनाइजेशन पर बेनीफिट को लेकर भी समझौता हो गया. वर्ष 2008 से ही इसे लेकर जद्दोजहद जारी था. इन दोनों समझौतों से कर्मचारियों को एक साथ दो तोहफे मिले.
समझौते के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. मौके पर डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, अरविंद पांडेय, सहायक सचिव भगवान सिंह भी उनके साथ थे.