गम्हरिया: कांड्रा थाना क्षेत्र के चंपानगर निवासी 25 वर्षीय भोक्ता हेंब्रम ने गांव की ही एक महिला रासमनी हेंब्रम (32 वर्ष) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार को करीब साढ़े 12 बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भोक्ता हेम्ब्रम गम्हरिया थाना पहुंचकर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को इसकी जानकारी दी. मृतका के पति सुकु हेंब्रम ने कांड्रा थाना में भोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ केवी रमण व पुलिस निरीक्षक कनक भूषण थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
दोनों में था देवर-भाभी का रिश्ता
आरोपी भोक्ता हेंब्रम व मृतका रिश्ते में देवर भाभी थे. मृतका गांव में ही मजदूरी करती थी, जबकि उसका पति ठेका मजदूरी करता है. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
दो वर्ष पूर्व सालडीह में घटी थी घटना
लगभग दो वर्ष पूर्व इसी प्रकार की घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह में घटी थी. जिसमें एक युवक द्वारा अपनी चाची की हत्या कर शव को गांव से लगभग दो किमी दूर जंगल में दफना दिया गया था. इसके बाद वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.