Advertisement
शिक्षकों की कमी. सरायकेला में 76, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में 85% शिक्षक नियुक्त
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले में 76 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में 85 प्रतिशत शिक्षक की नियुक्ति हो चुकी है. तीनों जिले में लगभग शिक्षकों की कमी दूर हो गयी है. अब शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दें. उक्त बातें कोल्हान आयुक्त अरुण ने कहीं. सोमवार को तीनों जिला के साथ समीक्षा बैठक […]
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले में 76 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में 85 प्रतिशत शिक्षक की नियुक्ति हो चुकी है. तीनों जिले में लगभग शिक्षकों की कमी दूर हो गयी है. अब शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दें. उक्त बातें कोल्हान आयुक्त अरुण ने कहीं.
सोमवार को तीनों जिला के साथ समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कक्षा के सबसे बेहतर विद्यार्थी को सप्ताह में एक दिन कक्षा लेने का मौका दें. वहीं शिक्षक इसकी निगरानी करेंगे. हर सप्ताह अलग-अलग छात्रों को मौका दें. इससे विद्यार्थियों में कंपीटिशन बढ़ेगा.
अधूरी योजना पूर्ण करने का आदेश. आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2015-16 का शेष बजट मार्च तक खत्म करने का निर्देश दिया. वहीं अधूरी योजना को अविलंब पूर्ण करने को कहा. योजना बनाओ अभियान को सफल बताया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों का मजदूरी भुगतान समय पर होगा. प्रत्येक दिन का भुगतान प्रत्येक दिन होगा, अन्यथा 15 दिन के अंदर भुगतान किया जायेगा. इस साल के राजस्व वसूली कार्य मार्च तक खत्म करने का निर्देश दिया. बैठक में पश्चिमी िसंहभूम उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अमिताभ कौशल, सरायकेला उपायुक्त चंद्रशेखर, आरडीडी रजनीमांत वर्मा सहित तीनों जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे.
मनरेगा : मजदूरी बढ़ाने के लिए सीएम को भेजा जायेगा प्रस्ताव. कोल्हान आयुक्त ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के पास भेजेगा. वर्तमान में मनरेगा के मजदूर को एक दिन में 162 रुपये का भुगतान किया जाता है. गांव में ही रोजगार की व्यवस्था प्रशासन करेगा.……
िवकास कार्यों को प्राथमिकता
विकास कार्यों में सड़क, बिजली व पेयजल को प्राथमिकता दी गयी. छोटी-छोटी समस्या को दुरुस्त किया जायेगा. आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
………मनरेगाकर्मी को हड़ताल तोड़ने की अपील
कोल्हान आयुक्त अरुण ने सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम के मनरेगा कर्मी से हड़ताल तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मार्च में मनरेगा योजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा जाता है. मनरेगा कर्मी के हड़ताल पर जाने से विकास कार्य प्रभावित होता है.
पश्चिम सिंहभूम के 11 अंचल ऑनलाइन
कोल्हान के तीनों जिले के सभी अंचल कार्यालय को म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है. पू. सिंहभूम के सभी जिले, सरायकेला खरसावां के तीन (दो प्रक्रिया में) व पश्चिम सिंहभूम के 11 अंचल कार्यालय में ऑनलाइन सुविधा शुरू हो गयी है.
………कोल्हान के 4083 स्कूल में पहुंचेगी बिजली
कोल्हान के 4083 स्कूलों में बहुत जल्द बिजली पहुंचेगी. अबतक 154 स्कूलों में बिजली पहुंच चुकी है. नक्सल क्षेत्र में सबसे पहले इस पर कार्य को पूरा किया जायेगा. वहीं पोड़ाहाट एक्शन प्लानन, मनोहरपुर का गोवा सलाई प्लान, गुड़ाबांधा रोड प्लान, सोनाघाटी विकास प्लान के कार्यों को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement