19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8वीं में तीन छात्रों को किया फेल, नोटिस

जमशेदपुर : कदमा स्थित रिवर व्यू पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने 8वीं में 3 छात्रों (मुबारक, राशिद, विवेक ) को फेल कर दिया है. इस मामले में परिजनों ने अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के उल्लंघन का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत की है. विभाग की अोर से तीनों छात्रों का रिपोर्ट कार्ड […]

जमशेदपुर : कदमा स्थित रिवर व्यू पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने 8वीं में 3 छात्रों (मुबारक, राशिद, विवेक ) को फेल कर दिया है. इस मामले में परिजनों ने अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के उल्लंघन का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत की है. विभाग की अोर से तीनों छात्रों का रिपोर्ट कार्ड देखने से पता चला कि सभी छात्र सात विषयों में डिटेन किये गये हैं. विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की नसीहत दी है. एडीपीअो प्रकाश कुमार ने विद्यार्थियों की काउंसेलिंग भी की. हालांकि मामले में शिक्षा विभाग की अोर से स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. इसमें आरटीइ के उल्लंघन पर जवाब मांगा जायेगा.
9वीं में तीसरी बार छात्रा फेल, टीसी, स्कूल को नोटिस
साकची स्थित एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल में 9वीं की छात्रा (अन्नु कुमारी ) को स्कूल प्रबंधन ने टीसी दे दिया है. अन्नु के परिजनों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा है. इस मामले में बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल जिला शिक्षा अधीक्षक के पास अपना पक्ष रखेंगी. इधर, प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने बताया कि अन्नु को आरटीइ के नियमानुसार 7वीं क्लास से ही लगातार प्रोमोट किया जा रहा था. प्रोमोट कर वह नौवीं में गयी. नौवीं में वह लगातार तीसरी बार फेल हुई है. इस कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे मजबूरी में टीसी दिया है. वह पढ़ाई में कमजोर है अौर आइसीएसइ के नियमों के अनुसार उसे इंग्लिश प्लस बेस्ट फोर सब्जेक्ट में पास होना अनिवार्य है.
राजेंद्र विद्यालय : 11वीं में 18 विद्यार्थी फेल, शिकायत
राजेंद्र विद्यालय में 11वीं कक्षा में कुल 18 विद्यार्थियों को डिटेन किया गया है. विद्यार्थियों ने इसे लेकर स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाये हैं.

विद्यार्थियों की ओर से बताया गया है कि जिन 18 विद्यार्थियों को फेल किया गया है उन्हें आइसीएसइ की परीक्षा में करीब 80 फीसदी अंक हासिल हुए थे. लेकिन ग्यारहवीं में उन्हें फेल कर दिया गया है. विद्यार्थियों के अनुसार फेल सभी छात्र पढ़ने में अच्छे हैं, अौर सभी को 4-5 अंकों के लिए फेल किया गया है. इसकी मौखिक शिकायत जिला शिक्षा विभाग के पास की गयी है. मामले में प्रिंसिपल पीवी सहाय का पक्ष नहीं लिया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें