जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल के नये भवन (जहांगीर गांधी मेमोरियल अस्पताल बिल्डिंग) की पहली मंजिल पर स्थित कैथ लैब (कार्डियेक सेक्शन) में सोमवार तड़के लगभग 4.30 बजे आग लग गयी. इससे लाखों के उपकरण व सामान खाक हो गये. हालांकि, भरती सभी आठ मरीजों और उनके तिमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कैथ लैब में हार्ट के मरीजों को रखा जाता है. वार्ड के पिछले हिस्से में ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य उपकरणों में सुबह अचानक आग लग गयी. लपटों को सबसे पहले नर्स ने देखा व फायर ब्रिगेड को सूचित किया. इसके बाद एक-एक कर सभी मरीजों व तिमारदारों को बाहर निकाल लिया गया. मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के साथ ही परिजनों को नीचे भेज दिया गया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.
