19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप में पुराने लोगों को तरजीह नहीं : समर कुंडू

जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी की नयी कार्यकारिणी की टीम की घोषणा के बाद रविवार को पार्टी से जुड़े समर कुंडू ने खासमहल स्थित कुंडू भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नयी कमेटी में पुराने लोगों को तरजीह नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि नयी टीम में कई ऐसे लोगों को भी शामिल […]

जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी की नयी कार्यकारिणी की टीम की घोषणा के बाद रविवार को पार्टी से जुड़े समर कुंडू ने खासमहल स्थित कुंडू भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नयी कमेटी में पुराने लोगों को तरजीह नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि नयी टीम में कई ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जो पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं. इस मौके पर उनके साथ एकरामुल हक, उदय सिंह उपस्थित थे.
पार्टी के बैनर का प्रयोग गलत : प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी की नयी कमेटी के संयोजक दिनेश महतो ने कहा कि नयी कमेटी का विस्तार किया गया है. नयी कमेटी में शामिल लोगों की अोर से अगर कोई सूचना दी जाती है वही मान्य होगी. इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता आरडी राय ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के बैनर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को अवैध करार दिया. इधर, पार्टी के वरीय नेता प्रेम कुमार ने कहा कि नयी कमेटी ही मान्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें